बुलंद गोंदिया। जिले में कोविड संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों व उसकी रोकथाम हेतु प्रशासनिक स्तर पर किये जा रहे कार्यो को लेकर उसकी समीक्षा हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन कि गयी ।
जिसमे गडचिरोली के सांसद अशोक नेते, गोंदिया-भंडारा के सांसद सुनील मेंढे, विधायक परिणय फुके, जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा, जिप सीईओ डांगे, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, शासकीय मेडिकल महाविद्यालय व अस्पताल के अधिष्ठाता तिरपुड़े, मुख्याधिकारी करण चौहान, सभी प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक डॉ. परिणय फुके ने समीक्षा बैठक के दौरान जिले में कोविड जांच हेतु आरटीपीसीआर टेस्टिंग में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा पालकमंत्री की अध्यक्षता में डीपीसी की मीटिंग में आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ाने अतिरिक्त नई मशीन की खरीदी करने के निर्देश दिए गए थे। परंतु अभी तक मशीन खरीदी कर शुरुवात नही की गई।
उन्होंने कहा आरटीपीसीआर टेस्टिंग मशीन एक होने से रिपोर्ट में विलंब हो रहा हैं। नतीजतन कोविड मरीज की जांच में देरी होने से इसका संक्रमित मरीजो से प्रसार और फैलना ये कहने में कोई अतिश्योक्ति नही।उन्होंने त्वरित आने वाले नागरिको की एंटीजन टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए।
विधायक डॉ. फुके ने कहा जिले पर मरीजों के सीधे पहुँचने पर तनाव निर्माण हो रहा है। ऐसे संकट में जिले के अस्पतालों के तनाव को कम करने त्वरित ग्रामीण अस्पताल व पीएचसी सेंटर में टेस्ट व बेड्स की व्यवस्था को बढ़ाये जाना आवश्यक है।
फुके ने केटीएस शासकीय रुग्णालय में अदानी के सीएसआर फंड से निर्मित किये का रहे ऑक्सीजन प्लांट में हो रही देरी व डीपीसी से मंजूर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के धीमी गति के कार्य पर भी नाराजगी व्यक्त की तथा जिलाधिकारी से इसमें तेजी लाते हुए प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी कहा कोविड मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयों की कमी न हो इस हेतु भी योग्य नियोजन होना चाहिए।
समीक्षा बैठक में गडचिरोली सांसद अशोक नेते, गोंदिया-भंडारा सांसद सुनील मेंढे व पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कोविड के मामलों पर उसकी रोकथाम हेतु विभिन्न उपाययोजनाओं के तहत स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।