मुख्याध्यापक ने किया मध्यान्ह भोजन अनाज वितरण में भ्रष्टाचार पलकों ने की कार्रवाई की मांग

रवि सोनवाने दर्रेकसा। (बुलंद गोंदिया) सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले रोड़ा केंद्र की उच्च हिंदी पूर्व माध्यमिक जिला परिषद प्राथमिक पाठशाला पानगांव के मुख्याध्यापक आर.बी मेश्राम द्वारा शालेय छात्रों को मध्यान भोजन के तहत दिए जाने वाले अनाज में भ्रष्टाचार करते हुए शासन द्वारा दिये जाने वाले प्रमाण के अनुसार ना देते हुए आधी मात्रा में अनाज का वितरण छात्रों को किया जिसमें हेराफेरी करते हुए शासन के नियमों का उल्लंघन किया। जिसे पालको द्वारा रंगे हाथों पकड़कर शाला का घेराव भी किया गया। इस मामले में सालेकसा पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी एस टी तूरकर को की गई। जिसके पश्चात अधिकारी द्वारा गट शिक्षण अधिकारी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया जांच में पालकों द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई है। इस मामले में ग्राम के नागरिकों व पालकों द्वारा पत्रकार परिषद के माध्यम से दोषी शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की इस अवसर पर पूर्व सरपंच घनश्याम नागपुरे हरीश नागपुरे, योगेश सहारे, विक्रम नागपुरे, महेंद्र नागपुरे, गोविंद गुलबेले, तुलसीराम नागपुरे, चेतराम लाडे, भोजराज लिल्हारे उपस्थित थे। इस मामले में गट शिक्षण अधिकारी एस.जी वाघमारे ने बताया कि मामले की जांच कर अहवाल खंड विकास अधिकारी सालेकसा तथा शिक्षा अधिकारी प्राथमिक जिला परिषद गोंदिया को भेज दिया गया है।

Share Post: