विभागीय आयुक्त डॉ.संजीवकुमार, जिलाधिकारी गोंदिया दीपककुमार मीणा ने सपरिवार मांडोदेवी में मातारानी के किए दर्शन

अधिकारियों के दर्शन हेतु आने पर संस्था पदाधिकारियों ने किया स्वागत
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के धार्मिक व पर्यटन स्थल के रुप में प्रसिद्ध नैसर्गिक पहाड़ियों एवं हरेभरे जंगल में स्थित श्रद्धास्थल मांडोदेवी देवस्थान में विभागीय आयुक्त डॉ. संजीवकुमार एवं गोंदिया जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा ने परिवार सहित उपस्थिती दर्ज करायी।
आयुक्त संजीवकुमार एवं जिलाधिकारी मीणा के दर्शन हेतु मांडोदेवी देवस्थान आने पर संस्था के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने परिवार सहित माँ मांडोदेवी के समक्ष शीश झुकाते हुए आशीर्वाद लिया, वही मंदिर के मुख्य पुजारी अयोध्यादास महाराज ने आरती पूजन करवाया।
अधिकारियों ने मंदिर स्थल का भ्रमण कर नैसर्गिक वातावरण से संतुष्टि प्राप्त की। उन्होंने इसके विकास हेतु हरसंभव प्रयास करने की कटिबद्धता दिखाई। वे करीब 1 घँटा मांडोदेवी में उपस्थित रहे और जानकारी का लुत्फ उठाते रहे।
इस दौरान मांडोदेवी संस्था के अध्यक्ष भैयालाल सिंदरामें , संस्था के दामोदर अग्रवाल, व्यवस्थापक डॉ. लक्ष्मण भगत, सहसचिव कुशन घासले, सकाराम सिंद्राम, शालिकराम उईके उपस्थित थे।

Share Post: