कोरोना अपडेट : 149 नए मरीज, 65 स्वस्थ,1 की मौत

Corona

 

बुलंद गोंदिया। जिले में फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही। स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए मरीजों की संख्या दुगनी आ रही है। बुघवार 21 अक्टूबर को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जांच में 149 नए मरीज सामने आए उपचार के पश्चात 65 मरीज स्वस्थ हुए, वहीं आज अर्जुनी/मोरगाव निवासी 85 वर्षीय मरीज की उपचार के दोरान शासकिय मेडिकल कालेज में मौत हुई । तथा जिले में1089 क्रियाशील मरीज है।

नए मरीज आए उनमें गोंदिया तहसील-84 ,तिरोड़ा तहसील-01 , गोरेगांव तहसील-06 ,आमगांव तहसील-10 सालेकसा तहसील-05 ,देवरी तहसील-13, सड़क अर्जुनी तहसील-08 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-21 , जिला बाहर 01 मरीजों का समावेश है।

स्वस्थ हुए मरीज गोंदिया तहसील-22 ,तिरोड़ा तहसील-00 ,गोरेगांव तहसील-01 ,आमगांव तहसील-07 , सालेकसा तहसील-03 देवरी तहसील-04 ,सड़क अर्जुनी तहसील-17,अर्जुनी मोरगांव तहसील-11 ,मरीजों का समावेश है ।

मरीजों की संख्या 8968 ,स्वस्थ हुए 7766 , क्रियाशील मरीज 1089 ,होमकोरन्टाईन-389 तथा 113 की मौत हुई ।

उपलब्ध बेड जिले में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए शासकीय व निजी चिकित्सालय में 1864 बेड की व्यवस्था की गई जिनमें से आज उपलब्ध बेडो की संख्या 1508 है । जिनमें मेडिकल कॉलेज में-32 , आयुर्वेदिक महाविद्यालय -108, जिला शासकीय चिकित्सालय केटीएस -134 , कोविड सेंटर- तिरोड़ा- 04 , कोविड सेंटर- स्पोर्ट्स कापलेक्स मरारटोली-106 , कोविड सेंटर- पॉलिटेक्निक कॉलेज-262 ,कोविड सेंटर- तिरोड़ा (सरांडी)-107 , कोविड सेंटर- आमगांव-33 , कोविड सेंटर- सड़क अर्जुनी- 68 , कोविड सेंटर- गोरेगांव- 85 , कोविड सेंटर- देवरी- 77 , कोविड सेंटर- चीचगढ़- 100, कोविड सेंटर- सालेकसा- 80 , कोविड सेंटर- अर्जुनी मोरगांव -59 , कोविड सेंटर- नवेगांव बांध- 47 शासकीय महिला चिकित्साल-05 तथा निजी चिकित्सालय में सेंट्रल हॉस्पिटल-45 , सहयोग हॉस्पिटल-59 , राधे कृष्णा हॉस्पिटल -14 ,बाहेकर हॉस्पिटल- 15 ,केएमजे हॉस्पिटल-02 , मीरावंत-09 अग्रसेन भवन में 57 बेड उपलब्ध है।

Share Post: