बुलंद गोंदिया। गोंदिया कोहमारा मार्ग पर डव्वा से खजरी के मध्य शुक्रवार 29 नवंबर की दोपहर भंडारा से गोंदिया आ रही शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में 11 प्रवासियों की मौत हो गई वह 29 गंभीर रूप से जख्मी हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा डिपो से शिवशाही बस क्रमांक एम एच 09 ईएम 1273 साकोली कोह मारा मार्ग होते हुए गोंदिया की ओर आ रही थी इसी दौरान खजरी से डव्वा के मध्य अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाने से बस पलट गई जिसमें करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।
इस भीषण दुर्घटना में 8 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वह तीन यात्रियों की गोंदिया के शासकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हुई तथा 29 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए जिन्हें उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय जिला चिकित्सालय वह सड़क अर्जुनी वह डव्वा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया।
मृतक यात्रियों में एक गोंदिया पुलिस विभाग में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी का भी समावेश है ।
मृतकों में स्मिता विक्की सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष अर्जुनी मोरगांव जिला गोंदिया,
मंगला राजेश लांजेवर पिंपरी जिला भंडारा ,राजेश देवराम लांजेवार पिंपरी जिला भंडारा ,
कल्पना रवि शंकर वानखेड़े उम्र 65 वर्ष वरोरा जिला चंद्रपुर ,
रामचंद्र कनौजे 65 वर्ष चांदोरी तहसील साकोली जिला भंडारा,
अंजीरा रामचंद्र कनौजे उम्र 65 वर्ष चांदोरी तहसील साकोली जिला भंडारा,
आरिफा अजहर सैयद घोटी गोरेगांव गोंदिया ,
नयना विशाल मिटकर बैसा नागपुर,
अजहर अली सैयद घोटी गोरेगांव तथा 2अज्ञात व्यक्तियों का समावेश है ।
ज़ख्मियों में
ध्रुविका स्वप्निल हेमने 6 वर्ष नागपुर,
टीना यशवंत दिघोरी 17 वर्ष सोमलपुर,
नैतिक प्रकाश चौधरी 8 वर्ष कामठी ,
श्री कृष्णा रामदास ऊके 24 वर्ष कोसी भंडारा,
शारदा अशोक चौहान 63 वर्ष नागपुर ,
पल्लवी प्रकाश चौधरी 33 वर्ष कामठी, लक्ष्मी धनराज भाजीपाले 33 वर्ष गोंदिया,
स्वप्निल सुभाष हेमने नागपुर,
विद्या प्रमोद गडकरी 63 वर्ष नागपुर,
भार्गव राजेश कडू 15 वर्ष नागपुर,
रवि शंकर रामचंद्र वानखेड़े 65 वर्ष वरोरा,
संजय नेतराम दिघोरे 41 वर्ष चिंगी,
रामकला संजय हुकरे 46 वर्ष इंजोरी ,
शंकर देवाजी हुकरे 55 वर्ष इंजोरी ,
नितिन पांडुरंग मते 42 वर्ष भंडारा,
देवेंद्र मधुजी मेश्राम 25 वर्ष पालांदुर ,
राहुल काबडे 31 वर्ष वडगांव ,
खफिजा सैयद 61 वर्ष घोटी ,
वैभव गडकरी 19 वर्ष ,
अलमत सैयद 15 वर्ष गोरेगांव,
अनंतराम धमगाये 70 वर्ष भंडारा ,
प्रमिला भिमटे मुंडीपार गोरेगांव ,
रमेश गोविंद आगरे 40 वर्ष मानेगांव,
सुजीत धनंजय रामटेक 19 वर्ष साकोली,
दुर्गाबाई सोमवंशी 70 वर्ष सेलू वर्धा,
मुकेश गणपत नागदेवे 36 वर्ष निपरटोला साकोली,
रोशनी रमेश आगरे मालेगांव लाखनी,
संताप कालिदास गजभिए आतेगांव साकोली, तथा योगेश्वरी केंद्रे का समावेश है ।
भीषण हादसे की खबर मिलते ही शहर में मचा हड़कंप
राज्य परिवहन की शिवशाही बस की भीषण दुर्घटना की खबर शहर में फैलते हीहड़कंप मच गया तथा बड़ी संख्या में नागरिक व मृतकों वह ज़ख्मियों के रिश्तेदार शासकीय जिला चिकित्सालय में जमा हो गए।
शासकीय स्वास्थ्य यंत्रणा तत्काल जुटी हत कार्य में
गोंदिया जिले के इतिहास में यह पहली भीषण दुर्घटना थी जिसमें इतने बड़े पैमाने पर यात्रियों की मौत हुई जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा घटना की जानकारी मिलती ही जिला स्वास्थ्य यंत्रणा शासकीय मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक व वरिष्ठ अधिकारी मुस्तैद होकर ज़ख्मियों के उपचार में जुड़ गए।
सांसद प्रफुल्ल पटेल ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश
भीषण दुर्घटना की जानकारी पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा सांसद प्रफुल्ल पटेल को दिए जाने पर संसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा तत्काल जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मेडिकल कॉलेज के डीन न को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिस पर प्रशासन द्वारा हरकत में आकर राहत व बचाव कार्य में जुट गया।
विधायक विनोद अग्रवाल पहुंचे शासकीय चिकित्सालय
गोंदिया जिले की इस भीषण दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल भी शासकीय चिकित्सालय पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना व घायलों को उपचार में सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व गोपाल दास अग्रवाल भी पहुंचे इस हादसे की जानकारी प्राप्त होती ही पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व गोपाल दास अग्रवाल भी चिकित्सालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।