भालू के हमले में किसान जख्मी मांडोबाई बघेडा खेत परिसर की घटना

बुलंद गोंदिया। (संवाददाता आमगांव)- गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले मांडोबाई बघेडा खेत परिसर मेंमंगलवार 5 नवंबर की शाम कृषि कार्य कर वापसआ रहे किसान पर वन्य जीव भालू ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

गौरतलब है की गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्र से लगे ग्रामों में वन्यजीवों का आगमन बढ़ गया है। वन्य जीवों के ग्रामो में आने से आए दिन वन्य जीव मानव संघर्ष होता है। जिसमें वन्य जीवों द्वारा किसानों व अन्य नागरिकों पर हमला कर उन्हें जख्मी किया जाता है। साथ ही वन्य जीव दुर्घटना के भी शिकार होते है।
इसी प्रकार का एक मामला गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले मांडोबाई बघेडा निवासी किसान कोराची के खेत परिसर से कृषि कार्य निपटाकर आने वाले किसान दिवारु पर वन्य जीव भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
जिसे उपचार के लिए आमगांव के ग्रामीण चिकित्सालय में दाखिल कराया गया तथा इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी।

Share Post: