गोंदिया विधानसभा का विकास यही हमारी प्राथमिकता- पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ,भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया त्यागपत्र, 13 सितम्बर को हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी

बुलंद गोंदिया। पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा भाजपा की दोहरी नीति व चरित्र से व्यथित होकर 8 सितंबर को प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के पश्चात आयोजित पहली पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए कहा कि, गोंदिया विधानसभा छेत्र के विकास कार्य यह हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी विकास के लालच में वर्ष 2019 में भाजपा में शामिल होकर भाजपा नेताओं के साथ कमल खिलाने का प्रयास किया था लेकिन स्थानीय नेतृत्व ने बागी उम्मीदवार का साथ देकर पहली बार गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलने से रोका । भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र से व्यथित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की प्रमुख उपस्थिति में कहा कि वे 13 सितंबर को हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी करेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने यह विश्वास दिलाया था कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे वह गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में गोंदिया में कमल खिलाकर क्षेत्र का विकास करेंगे लेकिन भाजपा के स्थानीय नेतृत्व के नेताओं द्वारा निर्दलीय रूप बागी को खड़ा कर गोंदिया में कमल को खिलने से रोका तथा में चुनाव हार गया लेकिन इसके बावजूद 5 वर्षों में भाजपा को मजबूत करने का निरंतर कार्य किया।
इन 5 वर्षों के दौरान आने वाले सभी स्थानीय निकायों के चुनाव में कड़ी मेहनत कर भाजपा के उम्मीदवारों को वह भाजपा को जीत दिलवाई किंतु राज्य में महायुति की सरकार सत्ता में आने पर भाजपा के नेताओ ने बागी को पोषित करने का कार्य किया भाजपा नेताओं के इस दोहरे चरित्र के कारण ही उन्हें आज यह कदम उठाना पड़ा।

देश में आज कांग्रेस राहुल गांधी , राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय विचारधारा पर कार्य कर रही है वहीं प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में राज्य में बदलाव की लहर देखी जा रही है जिसका प्रमाण लोकसभा चुनाव में देखने को आया तथा आज मुझे खुशी हो रही है कि मैं अपने घर में वापस लौट रहा हूं अगर सुबह का भूला शाम को घर लौटे तो उसे भूला नहीं कहते हैं, मैं कांग्रेस पक्ष में प्रवेश नहीं वरन अपने घर वापस लौट रहा हूं।

गोंदिया के विकास के लालच में गया था भाजपा में
पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि वह गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लालच में 30 सितंबर 2019 को नागपुर के सेंट्रल होटल में भाजपा में प्रवेश किया था तथा विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन स्थानीय नेतृत्व की गद्दारी के चलते चुनाव हारना पड़ा वह विधानसभा क्षेत्र में कमल नहीं खिल सका तथा भाजपा के स्थानीय नेतृत्व ने ही विधानसभा क्षेत्र के विकास को बाधित किया लेकिन अब क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करना है।

विकास के कार्यों को करना है पूर्ण
गोपाल दास अग्रवाल ने कहा कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में ऐसे बहुत से कार्य है जिन्हें अब तक पूर्ण नहीं किया गया वर्तमान के 5 वर्ष के कार्यकाल में वह सभी कार्य ठप हो गए , जिसमें मुख्य रूप से डांगोरली बैराज , नर्सिंग कॉलेज, पश्चिमी बाईपास, जय स्तंभ चौक पर बचत भवन, तहसील की सिंचाई व्यवस्था पिंडकेपार प्रकल्प आदि विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करना है तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ के दिशा निर्देश अनुसार गोंदिया विधानसभा कांग्रेस की सीट है और इस पर कांग्रेस ही लड़ेंगी और जीत हासिल करेंगे।

हजारों समर्थकों के साथ13 सितंबर को घर वापसी
13 सितंबर को शहर के सर्कस मैदान में पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल अपने हजारों समर्थकों के साथ घर वापसी करेंगे इस दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ राज्य के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे तथा उनके घर वापसी होगी।

वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी की रही उपस्थित
पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल की आयोजित पत्र परिषद में कांग्रेस की वरिष्ठ पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ,विधायक के साथ-साथ वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर सभी ने पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल की घर वापसी की घोषणा पर पुष्पक गुच्छ देकर अभिनंदन किया।

Share Post: