निलेश (पिंटू दिल्लीवाला) अग्रवाल अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष निर्वाचित

बुलंद गोंदिया।अग्रसेन स्मारक समिति गोंदिया के अध्यक्ष पद का आगामी त्रिवार्षिक2024-2027 तक कार्यकाल के लिए रविवार 1 सितंबर को अग्रसेन भवन में चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें निलेश निलेश (पिंटू दिल्लीवाला) विमल अग्रवाल भारी मतों से निर्वाचित हुए।

गौरतलब है की अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष पद का आगामी त्रिवार्षिक2024-2027 तक कार्यकाल के लिए चुनाव में निलेश (पिंटू) विमल अग्रवाल व अपूर्व मधुसूदन अग्रवाल आमने-सामने थे, जिसमें नीलेश अग्रवाल 163 मतों से विजय हुए।

अग्रसेन स्मारक समिति के 1 हजार 416 मतदाताओ में से 1हजार 171 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया व 82% मतदान हुआ।

जिसमें निलेश पिंटू अग्रवाल को 667 मत वह अपूर्व अग्रवाल को 504 मत प्राप्त हुये।  निलेश अग्रवाल को  163 मतों से विजय घोषित किया गया।

मतदान की प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे अग्रसेन भवन में शुरू की गई शुरू हुई तथा 4:00 बजे तक मतदान किया गया 4:00 बजे के पश्चात मतगणना की गई 5:30 बजे परिणाम घोषित किए गए।

शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न
अग्रसेन स्मारक समिति के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।

चुनाव अधिकारी
अग्रसेन स्मारक समिति के चुनाव अधिकारी के रूप में मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश दादरीवाल व सीताराम अग्रवाल (महालक्ष्मी), चुनाव अधिकारी सुशील सिंघानिया ,चुनाव समिति के सदस्य में निरंजन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल (अन्नपूर्णा), दिनेश अग्रवाल( गीता राइस मिल ), मनीष अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, राम अग्रवाल के साथ अन्य कर्मचारीयों ने चुनाव को सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करते हुए मतगणना कर चुनावी परिणाम घोषित किया।

Share Post: