बुलंद गोंदिया। राजकोट किले में स्थापित शिवाजी महाराज की प्रतिमा का घटिया कार्य करने वाले दोषीयो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा मनोहर चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर मौन विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को निवेदन सांसद प्रफुल्ल पटेल के निर्देशानुसार व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन जैन के मार्गदर्शन में देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
सिंधु दुर्ग जिले के मालवण स्थित राजकोट किले में गत वर्ष युगपुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की पूर्णकृति प्रतिमा का निर्माण किया गया था, किंतु निर्माण कार्य घटिया स्तर का होने के चलते गत दिनों प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने से यह महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है तथा यह स्थिति अत्यंत दर्दनाक है, हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का निर्माण कार्य करने वाले ने घटिया स्तर का कार्य किया है जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
तथा राजकोट किले पर युग पुरुष व भारतीय नौसेना के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली शौर्य का इतिहास बताने वाली स्मारक व प्रतिमा का पुनः निर्माण किया जाए।
निवेदन देते समय प्रेम रहांगडाले, विनोद हरिनखेड़े, नानू, केतन तुरकर, रफीक खान, माधुरी नासरे, विशाल शेंडे, राजू एन जैन, अखिलेश सेठ, योगेन्द्र भगत, प्रेम जायसवाल, सतीश देशमुख, विनीत सहारे, सुनील भालेराव, अशोक सहारे, किरण पारधी, सोनवणे, करण टेकाम, झनकलाल ढेकवार, विजय राहंगडाले, गोविंद लीचड़े, हितेश पतेह, पंकज चौधरी, विनोद कोहपारकर, सौरभ जयसवाल, प्रशांत सोनपुरे, कपिल बावनथड़े, सुनील पाटले, शैलेश वासनिक, कृष्ण कुमार जयसवाल, नागोन बंसोड़, आरडी अग्रवाल, राजू येडे , कान्हा बाघेले, अनुज जयसवाल, राज शुक्ला, भागेश बिजेवार, दर्पण वानखेड़े, शरभ मिश्रा, श्रेयश खोबरागड़े, अविनाश महावत, कुणाल बावनथड़े, वामन गेडाम, नरेंद्र बेल्गे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।