गोंदिया शहर के उड़ान पुल पर भारी वाहन खराब घंटो यातायात बाधित लगा जाम

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर को दो हिस्सों में जोड़ने वाले एकमात्र उड़ान पुल पर भारी वहां वाहन हो जाने से सोमवार 26 अगस्त की दोपहर 1:45 से भारी जाम लग गया जिसे दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई तथा नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि गोंदिया शहर के मध्य से मुंबई हावड़ा रेलवे लाइन गुजरती है जिससे शहर दो भागों में विभाजित है जिसके यातायात के लिए जोड़ने के लिए दो उड़ान पुल थे ,लेकिन पुराने उड़ान पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से शुरू रहने के चलते एक मात्र नए उड़ान पुल से ही यातायात चल रहा है।

जिसमें आए दिन भारी वाहनों के खराब हो जाने के चलते जाम लग जाने के चलते यातायात बाधित हो रहा है।
बारिश के दौरान अंडरग्राउंड से यातायात वैसे ही बंद हो जाता है तथा भारी वाहन वाहन से नहीं निकाल सकते।
] सोमवार 26 अगस्त की दोपहर 1:45 बजे के दौरान उड़ान पुल पर अलग-अलग स्थान पर तीन भारी वाहन अचानक कुछ अंतराल पर खराब हो गए जिसके चलते उड़ान पुल पर जाम लग गया तथा यातायात बाधित हो गया तथा बालाघाट की ओर तथा बालाघाट से गोंदिया शहर की ओर आने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जाम लगने पर यातायात पुलिस कर्मचारी पुलिया दोनों तरफ वह मध्य में पहुंचकर यातायात को सुचारु किया।

Share Post: