बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के ग्राम नवरगाव खुर्द, इर्री, मोरवाही, गुदमा व दत्तोरा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बूथ समिति सदस्यों, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सभा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर जैन ने क्षेत्र के नागरिकों और कार्यकर्ताओं से विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार सें चर्चा कि। साथ हि बूथ निहाय क्रियाशील सदस्यो कि कमेंटी बनाने, कमेंटी में महिला, युवक, व सभी वर्गो के नए लोगों को जोडने का आवाहन किया।
राजेन्द्र जैन कार्यकर्ताओं से संवाद साधते हुए कहा कि, सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से किसानो भाइयों के धान को बोनस, अनेक सिंचाई परियोजनाएं बनी जिससे उत्पादकता बढने व आर्थिक सुबत्ता में मदत हुई हैं। महायुती सरकार ने कल्याणकारी योजनाए शुरु कि हैं, किसान भाइयों के खेत कि बिजली बिल माफ, केंद्र व राज्य सरकारो द्वारा किसान सन्मान योजना, महिलायों के लिये मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना, युवाओं कें रोजगार कें लिये युवा प्रशिक्षण योजना, युवतीओं को उच्च शिक्षा में सवलत ऐसी अन्य योजनाओ के माध्यम सें महिला, किसान, युवा व सामान्य नागरिको कि स्थिति बदलेगी।
कार्यकर्ता सभा में राजेंद्र जैन, केतन तुरकर, जगदीश बहेकार, मोतीराम शिवणकर, रवि पटले, रामु चुटे, धर्मेंद्र गणवीर, संदीप मेश्राम, चुन्नीलाल शहारे, सयाराम भेलावे, चैनलाल दमाहे, सुरेश कावड़े, नितिन गणवीर, दुलीचंद भाकरे, राजुभाउ गायधने, इन्द्रराज शिवणकर, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, मनोहर पटले, रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे, भैयालाल सुरसावत, ओमप्रकश पटले, गोपीचंद सुरसावत, कुंवरलाल कटरे, अमृतलाल पटले, जियालाल पटले, सुंदरलाल पटले, गजानन पटले, मुकेश पटले, राधेश्याम कोटेवार, राजेश पटले, सुष्रम उपवंशी, राजेंद्र चौहान, दिनेश फुंडे, ग्यानीराम उपवंशी, दीपक लिल्हारे, संतोष शिवणकर, दिलीप महारवाडे, संजय चौहान, छन्नु हेमने, तिलक चौहान, उत्तम रामटेके, राजू सतदेवे, कमल ठकरेले, ताराचंद मेंढे, गणेश फुंडे, कन्हैया पंधरे, शैलेश मेंढे, प्रदीप राखडे, धर्मेंद्र वैद्य, राजेश दमाहे, भोजराज बावनकर, प्रेमलाल भांडारकर, उमेश मुनेश्वर, सुकचंद भलावी, राजेश शिवणकर, जयलाल मेंढे, नेतराम तुरकर, युवराज टेंभरे, किशोर पारधी, बुधराम भांडारकर, डुड़ीराम ठाकरे, अशोक ब्राम्हणकर, देवेंद्र मेश्राम, संजय मेश्राम, चिंतामन भलावी, बालू मुनेश्वर, भाऊलाल कावड़े, आशीष मेश्राम, रामलाल राउत, सुकरम कोरे, खीरचंद गौतम, रूपचंद चुटे, अमित गणवीर, सहस्राम पंधरे, प्रशांत गणवीर, राकेश गणवीर, बाला गणवीर, भूमेश्वर ब्राम्हणकर, राजकुमार गणवीर, खेमराज गणवीर, राजेश पंधराम, संजय साउतकार, विक्की वाढ़ई, सन्नी गणवीर, मोहन गणवीर, वैभव गणवीर, राजेश वाढ़ई, लक्ष्मण घुमड़े, अशोक चुटे, देवानंद कावड़े, सुरेश चुटे, राकेश चुटे, रामकृष्ण ब्राम्हणकर, राहुल मेंढे, नन्दलाल कावड़े, गणवंत मेश्राम, कृष्णा ब्राम्हणकर, रेखाताई पटले, सविता पटले, रामेश्वरी पटले, इंदिरा कोठेवार, ताराबाई मेश्राम, खेलन बाई साठवणे, मिताबाई कावड़े, पंचफूला नागपुरे, सहित बढ़ी संख्या में पदाधिकारी व् कार्यकर्ता उपस्थित थे।