बुलंद गोंदिया। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर विभिन्न शिवालयों में नदियों से कावड़ में जल लाकर जलाभिषेक किया जाता है. इसी के अंतर्गत गोंदिया के मरारटोली स्थित जागृत हनुमान मंदिर के शिवालय में 601 कावड़ियों द्वारा रजेगांव कोरणी घाट से कावड़ में जल लाकर जलाभिषेक किया।
गौरतलब है की श्रावण के पवित्र मास के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का काफी महत्व है। जिसमें विभिन्न पवित्र नदियों से कावड़ में जल लाकर जलाभिषेक किया जाता है।
इसी के अंतर्गत मरारटोली परिसर के नागरिकों द्वारा पूर्व पार्षद सचिन गोविंदभाऊ सेन्डे के नेतृत्व में महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित बाघ नदी के रजेगांव कोरणी घाट से कावड़ यात्रा के माध्यम से जल लाकर जागृत हनुमान मंदिर में स्थित शिवालय में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
उपरोक्त कावड़ यात्रा में 601 कावड़िये शामिल हुए जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे वह पुरुषों का समावेश था।
उल्लेखनीय है कि जागृत हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा आयोजित की जाती है जिसमें हर वर्ष कावड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
मार्गो में फलाहार वह अल्पाहार की व्यवस्था
601 कावड़ियों द्वारा एक साथ कावड़ उठाई गई थी जिसमें कांवड़ियों की सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व सेवादारों द्वारा मार्ग पर जगह-जगह फलाहार, दूध, मिष्ठान व अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
तथा कावड़ यात्रा के जलाभिषेक के पश्चात मंदिर परिसर में महाप्रसाद आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा महाप्रसाद का लाभ लिया गया।