बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के ग्राम कन्हारटोला, बघोली, कलारीटोला व बाजारटोला में राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष की बूथ समिति के सदस्य,पदाधिकारी वह कार्यकर्ताओं की सभा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस अवसर पर उन्होंने परिसर के नागरिकों की वह कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं को समस्याओं की जानकारी ली तथा उसे हल करने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
आगे उन्होंने सभा को संबोधित करते राष्ट्रवादी पक्ष की नीति व भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संसद प्रफुल्ल पटेल के माध्यम से किसानों की उन्नति के लिए सिंचाई व रोजगार उपलब्ध कराने व विभिन्न विकास के कार्य निरंतर किया जा रहे हैं। साथ ही इसी जिम्मेदारी को देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ समिति की भूमिका सबसे बड़ी रहेगी तथा हमें जिम्मेदारी से गांव का विकास करना है तथा ग्राम के कार्यकर्ताओं के माध्यम से पक्ष की नीति व लक्ष्य आम नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए तथा आगे उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर पार्टी का संगठन मजबूत होगा तो हमें सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर राजेंद्र जैन, कुंदन कटारे, गणेश बरडे, केतन तूरकर, अखिलेश सेठ, रवी पटले, रजनी गौतम, सुनिल पटले, शैलेश वासनिक, रौनक ठाकूर, धर्मेंद्र परिमल, कालू चौहाण, संभू असाटी, भुवन हलमारे, नरेंद्र तेलासे, तिलकचंद खांडवाहे, रामचरण बिसेन, पुरुषोत्तम तेलासे, संतोष पाचे, रवी तेलासे, भागवत खांडवाहे, राजेश तेलासे, अनंतराम खांडवाहे, सोमाजी नेवारे, रामकिशोर तेलासे, राकेश तेलासे, ए आर तेलासे, सुखचंद नेवारे, मनोहर तेलासे, टेमनलाल तेलासे, हेमचंद तेलासे, कैलास काळबांधे, अजय जमरे, कमलेश पाचे, दिनेश पाचे, कांतीलाल सहारे, चिंतामण सहारे, प्रल्हाद लांजेवार, विश्राम पाचे, मिथलेस माने, पुरण घासले, दीपक कावरे, प्रमोद पाचे, रामप्रसाद पाचे, रविशंकर मेश्राम, विशाल कावरे, सुमेध माने, आकाश शिवणकर, एम एस बिसेन, मकसूद कुरेशी, भरतलाल राऊत, टेकलाल बाकट, महेश नेवारे, इस्माईल शेख, मेहमूद कुरेशी, कलाम शेख, राजेश नेवारे, जावेद शेख, युसुफ शेख, कमलदास, पारस डोंगरे, उमराव सोनवणे, संजू पारधी, नामदेव तुरकर, ओमकार तुरकर, राहुल चौधरी, निखिल पंधरे, रितिक पटले, डुलीचंद ऊईके, पवन पारधी, मोहित पटले, धर्मेंद्र तुरकर, समीर पारधी, रितेश पारधी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।