नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में एनएसयूआई गोंदिया ने विरोध प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग

बुलंद गोंदिया। हाल ही में घोषित किए गए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के परिणामों में भारी मात्रा में धांधली सामने आई हैं जिसमें एक ही परीक्षा केंद्र में कई छात्रों को एक समान अंक एवं अत्याधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जिससे यह नीट की संपूर्ण परीक्षा सवालों के घेरे में खड़ी हो गई हैं। एक तरफ4 जून को देश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दी गई तारीक के पूर्व ही चुनाव रिज़ल्ट के दिन ही परीक्षा परिणाम क्यों घोषित किया गया यह एक सवाल खड़ा हो रहा है।

इस मामले में पूरे देश के छात्रों में आक्रोश की भावना निर्माण हो गई है इसे लेकर गोंदिया जिला एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमन तिगाला, गोंदिया शहर अध्यक्ष कृष्णा बिभार के नेतृत्व में गोंदिया जिला कांग्रेस कार्यालय से एसडीओ कार्यालय गोंदिया तक गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ , शहर अध्यक्ष ऐड योगेश अग्रवाल,तालुका अध्यक्ष रमेश अंबुले , गोंदिया जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार बागड़े इनकी प्रमुख उपस्तिथि में मोर्चा निकालकर प्रतिनिधी मंडल ने राष्ट्रपति के नाम एसडीओ गोंदिया के मार्फत नीट परीक्षा को रद्द करने और इस पूरे मामले की सीबीआई द्वारा जांच कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

मोर्चे में कृउबास उपसभापति राजकुमार पप्पू पटले, नीलम हलमारे, सूर्यप्रकाश भगत, कृउबस संचालक राजीव ठकरेले , सुशील खरकटे, योगी भेलावे, एवं एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमान रोघाटिया, जुनैद पठान, सुमित महाजन, हर्ष ग्वालवंशी, सार्थक बोरकर , गौरव बिसेन,हर्ष भवरे, मंथन बोपचे, राहुल कनोजिया, साकेत पांडे, राहुल बावनथडे, शिवम ओगले, मोहित टेंभूरने , प्रणय मेश्राम, सुमित बागडे , योगेश चंदनिया सहित अन्य कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: