प्रॉपर्टी डीलर महेश दखने हत्याकांड 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आर्थिक लेनदेन को लेकर घटना को दिया अंजाम

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के छोटा गोंदिया निवासी महेश विजय कुमार दखने उम्र 36 वर्ष की किसान चौक छोटा गोंदिया बायपास रोड पर 9 जून रविवार की सुबह 9:00 से 9:30 के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा हथौड़े व अन्य हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जिसकी उपचार के दौरान रात 9:30 बजे के करीब मौत हो गई जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया तथा आरोपियों द्वारा आर्थिक लेनदेन को लेकर इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है इस प्रकार की जानकारी गोंदिया की उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर द्वारा शहर पुलिस थाने में आयोजित पत्र परिषद में दी।

प्रकरण इस प्रकार है कि 9 जून रविवार की सुबह 9:00 से 9:30 के दौरान प्रॉपर्टी की दलाली का कार्य करने वाले महेश विजय कुमार दखने उम्र 36 वर्ष यह अपने किसी निजी कार्य हेतु किसान चौक छोटा गोंदिया बायपास मार्ग पर गया था।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा महेश देखने को जान से करने के उद्देश्य से सिर पर हथौड़ी वह कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। इस मामले में फरियादी कामिनी महेश दखने उम्र 34 वर्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादवी की धारा 30734 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन रविवार 9 जून की रात 9:30 बजे के करीब उपचार के दौरान महेश दखने की मौत हो गई।
जिस पर पुलिस द्वारा हत्या का मामला धारा 302 के तहत दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर के दिशा निर्देश अनुसार गोंदिया शहर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी द्वारा विभिन्न पथक तैयार कर आरोपियों की तलाश के लिए लगा दिया। साथ में ही लोकल क्राइम ब्रांच भी इस मामले जांच में जुट गया।
इस मामले मेंपुलिस दल सफलता मिली व इस घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

जिसमें मुख्य आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा तुकाराम कापसे उम्र 48 वर्ष शिव मंदिर अंबाटोली फुलचुर निवासी 2) सुरेंद्र हरिदास मटाले उम्र 32 वर्ष निवासी शिवनी /इंदिरा नगर पोस्ट चिड़चाड़बांध तहसील आमगांव जिला गोंदिया 3) मोरेश्वर चैतराम मटाले उम्र 26 वर्ष निवासी मोहगांव पोस्ट सुपलीपार तहसील आमगांव जिला गोंदिया वह 4) नरेश नारायण तरोंने उम्र 38 वर्ष निवासी आरटीओ ऑफिस के समीप गोंदिया को गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय के इसमें आरोपी क्रमांक 4 नरेश तरोने पर इसके पूर्व भी हत्या वह हत्या के प्रयास सहित 4 आपराधिक मामले दर्ज है।
इस मामले में पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर आरोपियों द्वारा कबूल किया कि महेश दखने को जान से करने के उद्देश्य से सिर पर हथौड़ी से वार किया गया।
उपरोक्त मामले में सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां सभी चारो को 15 जून तक न्यायालय द्वारा पुलिस हिरासत में भेजा गया तथा इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक मंगेश वानखेड़े द्वारा की जा रही है।

इस हत्याकांड की जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ,उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती रोहिणी बनकर ने शहर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में मामले का खुलासा करने वाले पथक में शामिल सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम, संजय पांडरे , पुलिस उप निरीक्षक मंगेश वानखेडे, सेंदाने,पोउपनि चन्नावार,थेर पुलिस हवलदार जागेश्वर उइके , सुदेश टैंभरे, कवलपालसिह भाटिया, निशिकांत लौंदासे, दीपक रंहागडाले, सतीश सेंडे , प्रमोद चौहान ,मपो हवा रीना चौहान, पोशि दिनेश बिसेन, मुकेश रावते ,सुभाष सोनवाने, कुणाल बारेबार, पो हवा श्याम कुमार कोरे , संतोष भंडारकर का अभिनंदन किया।

Share Post: