बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के छोटा गोंदिया रिंग रोड किसान चौक पर रविवार 9 जून की सुबह 9:00 से 10:00 बजे के दौरान प्रॉपर्टी डीलर महेश दखने पर अज्ञात हमलावरों ने प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले पतंग मैदान चौक से तिरोडा बायपास मार्ग पर किसान चौक छोटा गोंदिया के समीप रविवार 9:30 से 10:00 बजे के दौरान एक बंद दुकान के सामने अज्ञात हमलावरों द्वारा कुल्हाड़ी हथोड़ा वह फरसा जैसे हथियारों से उसे पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया घायल अवस्था में महेश जमीन पर गिर पड़ा।
जख्मी की चीख़ पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े व नागरिकों को आता देख हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर सैकड़ो लोग जमा होकर फोटो खींचने में लग रहे लेकिन किसी ने भी जख्मी को अस्पताल पहुंचाने या पुलिस को सूचना देने की आवश्यकता नहीं समझी।
इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा पूर्व पार्षद कल्लू यादव को इस घटना की जानकारी दी जिस पर कल्लू यादव घटनास्थल पर पहुंचकर बेहोशी की अवस्था में जख्मी दखने को उपचार के लिए डॉक्टर बाहेकर के अस्पताल में दाखिल करवाया वह शहर पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।