बुलंद गोंदिया। गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अदासी / टांडा निवासी रामलाल राजाराम कांबळे उम्र 48 वर्ष की उसके शराबी पुत्र द्वारा सर पर हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी वह उसके शव को 2 दिनों तक दुकान में छुपाए रखा।
प्राप्त जानकारी के अनुसारअदासी / टांडा निवासी मृतक रामलाल राजाराम कांबळेउम्र 48 वर्ष का 25 वर्षीय आरोपी पुत्र राकेश रामलाल कांबळे को शराब पीने की लग गई थी। जिसके शराब की लत को छुड़ाने के लिए पिता द्वारा उसे 3 महीने तक व्यसन मुक्ति केंद्र में भी रखा था, लेकिन व्यसन मुक्ति केंद्र से वापस आने के पश्चात भी आरोपी द्वारा शराब की लत को नहीं छोड़ा था। ]
जिसके चलते मृतक वह आरोपी के बीचनिरंतर विवाद होते रहता था घटना के दिन भी शराब की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तथा 4 से 5 जून के दौरान आरोपी द्वारा अपने पिता के सिर पर हथौड़ी से मार कर हत्या कर दी। व शव को दुकान में छुपाकर दुकान में ताला लगाकर पिता के लापता होने की बात कहकर उसकी तलाश शुरू की।
लेकिन दुकान से शव की दुर्गंध आने पर इस मामले का खुलासा हुआ।
इस मामले में फरियादी अशोक सिंह प्रताप सिंह गौतम उम्र 58 वर्ष टांडा निवासी की शिकायत पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वर्मा द्वारा की जा रही है।