क्रेन की टक्कर से गुपचुप विक्रेता की मौत सालेकसा के पानगांव चौक की घटना आक्रोशित नागरिकों ने4 घंटे किया रास्ता रोको आंदोलन

बुलंद गोंदिया। (संवाददाता सालेकसा)- सालेकसा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले पानगांव मुंडीपार चौक पर गुपचुप व्यवसायी के ठेले को आमगांव से सालेकसा की ओर आ रहे क्रेन चालक द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से चलते हुए गुपचुप के ठेले को जबरदस्त टक्कर मार दी इस घटना में गुपचुप विक्रेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसे आक्रोशित नागरिकों द्वारा रास्ता रोककर 4 घंटे किया आंदोलन।उपरोक्त घटना शनिवार 2 दिसंबर की दोपहर डेढ़ से 2:00 बजे के दौरान घटित हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सालेकसा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले पानगांव मुंडीपार चौक पर प्रतिदिन के अनुसार सोनपुरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुनबी टोला निवासी जागेश्वर उके उम्र 32 वर्ष यह गुपचुप का ठेला चौक पर लगाकर व्यवसाय करता था। प्रतिदिन के अनुसार ही चौक पर जब उसने अपना ठेला लगाया था इसी दौरान आमगांव की ओर से आ रहे क्रेन चालक द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्ण तरीके से चलते हुए चौक पर लगाए गए ठेले को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसकी चपेट में जागेश्वर उकेभी आ गया वह गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किए बिना शव को उठाने पर इस घटना की जानकारी आसपास के नागरिकों को मिलते ही आक्रोशित नागरिकों द्वारा रास्ता रोक को आंदोलन शुरू किया। जो करीब 4 घंटेतक चला।
घटना की गंभरता को देखते हुए ग्राम के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों व पुलिस निरीक्षक बाबा साहब बोरसे के साथ मिलकर आक्रोशित नागरिकों को समझ कर क्रेन मलिक वह ड्राइवर पर मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया।
इसके पश्चात आक्रोशित नागरिकों द्वारा रास्ता रोको को आंदोलन समाप्त किया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को ग्रामीण चिकित्सालय में शव विच्छेदन के लिए भेजा गया वह आगे की जांच पुलिस द्वारा शुरू की गई। मृतक जागेश्वर की एक बेटा व बेटी है तथा वह अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र था।

उल्लेखनीय है कि तीन से चार दिनों पूर्व भी सालेकासा मार्ग प शहर के बीच में भात गिरणी के के सामने एक तेज गति वाहन चालक द्वारा एक छोटे बच्चों को भी कुचल दिया था जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उपरोक्त मार्ग पर प्रतिदिन भारी वाहन तेज गति से चलने के कारण दुर्घटना घटित हो रही है जिस पर लगाम लगाने की मांग नागरिकों द्वारा की गई है। यदि इस पर पुलिस द्वारा जल्द ही कार्रवाई नहीं की जाती तोआसपास के ग्राम के नागरिकों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दी गई।

Share Post: