लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र से सुश्री हिना लखीराम कावरे ने हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन क्षेत्र में मिल रहा भारी समर्थन

बुलंद गोंदिया। ( आलोक सेन बालाघाट)- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. सभी विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। सुश्री हिना लिखी रामकवारे के नामांकन पेश करते समय बालाघाट जिले के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाली लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वर्तमान विधायक सुश्री हिना लिखीराम कावरे द्वारा हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया तथा चुनाव प्रचार का श्री गणेश किया।


संपूर्ण क्षेत्र में हिना लिखीराम कावरे को भारी जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुत्री हीना कावरे लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक निर्वाचित हो चुकी है तथा मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद पर भी अपना उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किया था।
क्षेत्र के विकास के पर्याय के रूप में सुश्री हिना लिखीराम कावरे का नाम सर्वप्रथम सामने आता है तथा महिला पुरुषों या युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। जिससे चौथी बार लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा में भेजने की तैयारी कर चुके हैं।

Share Post: