स्वयंसिद्धम’ए लाईफ चेंजिंग सेमिनार 5 नवंबर को पद्मश्री आनंद कुमार सुपर 30 व अनेक शिक्षाविद् रा ष्ट्रीय हस्तिया करेँगे मार्गदर्शन

बुलंद गोंदिया। विवेक कैरियर लॉन्चर, अभ्यासा गो टर्टल एजुकेशन द्वारा युसीमास के सहयोग से गोंदिया जिले के छात्रों के जीवन को उचित दिशा और अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा छात्रो का जीवन बदलने वाला ‘स्वयंसिद्धम’ए लाईफ चेंजिंग सेमिनार (कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला) आयोजन 5 नवंबर को आयोजित किया गया है। सेमिनार सुबह 9.30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम के प्रांगण में शुरू होगा।
इस कार्यक्रम में जिले के सभी विद्यालयों के कक्षा 7 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी जो आईएएस,आईपीएस,स्पर्धा परीक्षा,जेईई एवं नीट की तैयारी करना चाहते हैं भाग ले सकते हैं. यूसीमास छात्रों के लिए प्रवेश निशुल्क है. इच्छुक लोग प्रवेश पास या क्यूआर कोड के माध्यम से सेमिनार के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
देश के विद्वानों द्वारा मार्गदर्शन
इस कार्यशाला में विशेष रूप से सुपर-30 पटना के संस्थापक प्रसिद्ध गणितज्ञ पद्मश्री आनंद कुमार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे. इनके जीवन पर ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत फिल्म भी बनी है .इसके साथ ही नीट मेडिकल एग्जाम में 720 में से 720 अंक लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले पूरे देश में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले वर्तमान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में अध्ययनरत डॉ. शोएब आफताब, जेईई आईआईटी आल इंडिया के फर्स्ट रैंकर आईआईटी कानपुर के प्रसून झा, प्रो. डी. बी. सिंह. फिजिक्स विशेषज्ञ कोटा, प्रो. एस. एन. मंडल केमेस्ट्री विशेषज्ञ कोटा, प्रो. आर. बालाजी यादव गणित विशेषज्ञ चेन्नई उपस्थित रहेंगे।
इन अनुभवी वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा. पहली बार हमारे विदर्भ एवम गोंदिया शहर में प्रसिद्ध शिक्षाविद् आ रहे हैं, जो हमारे बच्चों के जीवन को बदलने, उनके भविष्य को सही दिशा दिखाने, उन्हें उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने की ताकत देने की क्षमता रखते हैं।
छात्रों के भविष्य और अवसरों को समर्पित इस सेमिनार में भाग लेने की अपील आयोजकोंने की है. प्रवेश पास के लिए 8007963101, 9730969827, 7020757050 इस क्रमांकपर संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते है।

Share Post: