गोंदिया से पकड़े गए आतंकवादी अब्दुल कादिर पठान को पुणे एटीएस ने गोंदिया लाकर 9 घंटे की जांच

बुलंद गोंदिया। पुणे में पकड़े गए आतंकवादियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को गोंदिया से उनके सहयोगी आतंकवादी अब्दुल कादिर पठान को पुणे एटीएस द्वारा हिरासत में लिया गया था। जिसे रविवार 30 जुलाई को गोंदिया लाकर 9 घंटे तक कड़ाई से जांच की गई।

गौरतलब है की प्राप्त जानकारी के अनुसार गत कुछ समय पूर्व राजस्थान में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आतंकवादियों को गोंदिया निवासी अब्दुल कादिर पठान जो गत 10 वर्षों से पुणे में रह रहता उसने पुणे स्थित अपने निवास स्थान में आश्रय देकर उनका सहयोग किया था तथा स्वयं उसके भी आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने की संभावना थी।
जिसे 20 जुलाई को पुणे एटीएस ने गोंदिया रामनगर स्थित उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर पुणे लेकर गये थे।

जिसके पश्चात और अधिक जांच के लिए रविवार 30 जुलाई को सुबह 10:00 बजे रामनगर स्थित उसके निवास पर लाकर करीब 9 घंटे तक लड़ाई से छानबीन की तथा फिर से उसेपुणे लेकर रवाना हो गए।

हालांकि इस संदर्भ में पुणे की एटीएस टीम तथा गोंदिया पुलिस द्वारा मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार किया है।

Share Post: