फूले – साहू- ॴबेडकर के विचारों की लड़ाई इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के साथ एड. वीरेंद्र जायसवाल, गोंदिया भंडारा शरद पवार गुट राष्ट्रवादी कार्यकर्ता सम्मेलन सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र में राजनीतिक परिवर्तन के पश्चात राष्ट्रवादी कांग्रेस दो हिस्सों में बट चुकी है जिसमें राष्ट्रवादी के प्रमुख शरद पवार गुट का कार्यकर्ता सम्मेलन कशिश लॉन में 28 जुलाई को आयोजित किया गया था इस अवसर पर गोंदिया भंडारा जिला प्रमुख एड वीरेंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज की राजनीति में फुले साहू वह अंबेडकर के विचारों की लड़ाई है जिसका समर्थन शरद पवार साहब करते हैं इसलिए हम शरद पवार के साथ हैं।
आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महाराष्ट्र में राजनीतिक परिवर्तन के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस के एक गुट द्वारा राज्य की भाजपा सरकार को समर्थन देकर सत्ता में शामिल हो गए जिसके चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट का गोंदिया भंडारा जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट के प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में कशिश लॉन फूलचुर रोड पर आयोजित किया गया था।
सम्मेलन को लेकर जानकारी देने हेतु एड वीरेन जायसवाल द्वारा कशिश लॉन में पत्रकार परिषद आयोजित की गई थी जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान की मोदी सरकार द्वारा 10 वर्षों में देश में संविधान विरोधी करने व आम जनता के विरोध में भी है।
तथा वह नफरत का वातावरण तैयार कर संविधान को खत्म कर फुले ,शाहू आंबेडकर के विचारों को खत्म करना चाहती है।

किंतु शरद पवार द्वारा गत दिनों घोषणा की गई कि वे मोदी सरकार की इस नीति का विरोध कर उन्हें हराने के लिए इंडिया का साथ देंगे तथा एनडीए को हराएंगे इसी के चलते गोंदिया भंडारा जिले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा शरद पवार का हाथ मजबूत करने का निर्णय लेते हुए गोंदिया भंडारा जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए तथा सभी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस व शरद पवार के समर्थन में शपथ पत्र भरकर दिया जाएगा। आगे वीरेंद्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बड़े लोग सत्ता के लालच में भाजपा के साथ चले गए हैं जिसे संपूर्ण महाराष्ट्र जानता है तथागत 24 वर्षों में राष्ट्रवादी कांग्रेस गोंदिया भंडारा जिले में किस प्रकार चल रही है यह बताने की आवश्यकता नहीं है किंतु अब शरद पवार के साथगोंदिया भंडारा जिले की राष्ट्रवादी कांग्रेस एक जुटता के साथ खड़ी है।

आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कशिश लॉन में राष्ट्रवादी कांग्रेस के गोंदिया भंडारा जिला कार्यालय का शुभारंभ कर राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें गोंदिया जिला अध्यक्ष बदर शेख, कार्यालय प्रमुख राधेश्याम शर्मा, गोरेगांव तहसील अध्यक्ष प्रेमलाल सेंडे , अर्जुनी मोरगांव सुरेश मरकंद खोबरागड़े , आमगांव तहसील अध्यक्ष ताराचंद कांटेखाएं। गोंदिया तहसील कार्यकारिणी गोंदिया तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल ऊके, तिरोड़ा विधानसभा प्रभारी इंद्रपाल पालेवार, देवरी तहसील अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल की नियुक्ति की गई है तथा जल्द ही संपूर्ण जिले में बूथ स्तर पर कार्य कर्ताओं को जोड़ो अभियान चलाया जाएगा।
आयोजित पत्र परिषद के अवसर पर एड. वीरेंद्र जायसवाल,बदर शेख राधेश्याम शर्मा ,प्रफुल्ल ऊके सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: