बुलंद गोंदिया। ( संवाददाता अर्जुनी मोरगांव)- गोंदिया जिले की अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत वड़सा मार्ग पर ग्राम असोली के समीप दुपहिया को अनियंत्रित ट्रक चालक द्वारा जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में मां बेटे की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा जिले के पिंपलगांव कोली तहसील लाखंदुर निवासी फरियादी फाल्गुन बांगरे की पत्नी पुस्तकला फाल्गुन बांगरे 55 वर्ष व उसका बेटा मोहन फाल्गुन बांगरे उम्र 24 वर्ष यह अपने दुपहिया वाहन क्रमांक एएम एच 34 ए वाय2501 अरततोंडी कोरंबी मैं पहुंचे थे।
तथा दोपहर के भोजन के पश्चात 1:30 बजे के करीब ब्रह्मपुरी स्थित अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए दुपहिया से निकले इसी दौरान मार्ग पर कोरंबीटोला व आसोली ग्राम के समीप ट्रक क्रमांक सीजी 07 डीजी 1076 के चालक ने लापरवाही पूर्ण तरीके से चलाते हुए मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि इस दुर्घटना में ट्रक भी पलट गया तथा दुपहिया सवार मार्ग पर गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़े।
जिन्हें एंबुलेंस से उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया जहां चिकित्सक द्वारा जांच कर दोनों को मृत घोषित किया।
उपरोक्त मामले में आगे की जांच पुलिस निरीक्षक विलास नाडे के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार खोटेले द्वारा की जा रही है।