गोंदिया रेलवे स्थानक से लापता नाबालिग की तलाश कर रही गोंदिया रेलवे पुलिस पिता ने अपहरण का मामला कराया दर्ज

बुलंद गोंदिया। गोंदिया रेलवे स्टेशन से 24 जून से लापता 17 वर्षीय नाबालिग का की तलाश मैं गोंदिया रेलवे पुलिस जुटी हुई है। उपरोक्त मामले में पिता ने नाबालिका के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण इस प्रकार है कि गोंदिया जिले के तिरोड़ा शहर के पंचायत समिति शास्त्री वार्ड परिसर निवासी ज्ञानेश्वर जाभुड़कर 50 वर्ष अपनी पत्नी व 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ 23 जून को महाराष्ट्र एक्सप्रेस से गोंदिया रेल्वे स्थानक पर पहुंचने के पश्चात एक निजी चिकित्सालय में अपनी नाबालिग पुत्री का उपचार करवाया किंतु, उस दिन देरी हो जाने से तीनों गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर सो गए।
सुबह तिरोड़ा जाने के पूर्व फरियादी पिता ज्ञानेश्वर जाभुड़कर चाय पीने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर आया जिसके साथ उसकी नाबालिग बेटी भी बाहर आई तथा शौचालय के लिए प्लेटफार्म क्रमांक 1 के वेटिंग हॉल में गई। लेकिन उसके पश्चात वह कहीं नजर नहीं आयी।

जिस पर पिता द्वारा दिनभर उसकी तलाश करने के बाद रात 12:00 बजे के करीब गोंदिया रेल गोंदिया रेलवे पुलिस थाने में नाबालिग बेटी के अपहरण होने की शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत दर्ज होने के पश्चात गोंदिया रेलवे पुलिस की प्रभारी अनीता खेड़कर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रतिभा राऊत द्वारा जांच की जा रही है।
गोंदिया रेलवे पुलिस को सूचित करें

24 जून की सुबह गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से नाबालिका लापता हो गई जिस संदर्भ में फरियादी पिता द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है तथा यदि किसी को भी जानकारी प्राप्त होती है तो गोंदिया रेलवे पुलिस को सूचित करें।
– अनीता खेड़कर प्रभारी गोंदिया रेलवे पुलिस गोंदिया।

Share Post: