बुलंद गोंदिया। शैक्षणिक सत्र 2023- 24 का शुभारंभ 30 जून शुक्रवार से हुआ सत्र के प्रथम दिन श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशित विद्यार्थियों व नियमित विद्यार्थियों का साला में प्रवेश पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने पर श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सचिव प्रकाशचंद्र कोठारी ,कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश गोयल, सचिव श्रीनिवास मूंदड़ा व सदस्य राजेश अग्रवाल ,अजय खंडेलवाल, सुशील सिंघानिया, अमित खंडेलवाल, प्रधानाचार्य अभिषेक अग्रवाल ,अजय श्यामका, पंकज शर्मा, पंकज अग्रवाल द्वारा इन विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या परम देवतम तथा अनुशासन से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।
सचिव प्रकाश चंद्र कोठारी ने विद्यार्थियों को उनके जीवन में आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन किया साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।
प्रथम दिन के अवसर पर शाला की शिक्षिकाओ द्वारा प्रार्थना व परिपाठ किया तथा प्रधानाचार्य अभिषेक अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों पर स्कूल के बस्ते का बोझ कम करने के लिए शासन द्वारा की गई उपाय योजना की जानकारी दी। साथ ही आगे उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सभी विषयों को एक ही किताब में सम्मिलित कर उसकी 4 पुस्तकें बना दी गई है जिससे निश्चित ही विद्यार्थियों पर बस्ते का वजन कम होगा। वह विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा कि आलस्य को त्याग कर परिश्रम से अध्ययन में प्रवीण नेता प्राप्त करने हेतु सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनके शैक्षणिक सत्र की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।