बुलंद बुलंद। गोंदिया गोंदिया जिले के तिरोड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरांडी निवासी चार व्यक्तियों की कुए की जहरीली गैस से दम घुटने व विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरोड़ा से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सरांडी निवासी खेमराज साठवणे (46) के कुए का मोटर पंप मोटर पंप खराब हो गया था जिसे सुधारने के लिए कुएं में उतरा किंतु काफी समय तक बाहर नहीं आने से उसे देखने के लिए सचिन भोंगाडे (25) नीचे गया किंतु उसके भी ना आने से उन्हें बचाने के लिए प्रकाश भोंगाडे (47) व महेंद्र राऊत (31) सभी सरांडी निवासी कुए में उतरे किंतु कुए में विद्युत करंट लगने व जहरीली गैस की चपेट में आने से उनका दम घुट गया वह कुएं में ही उनकी मौत हो गई।
उपरोक्त घटना बुधवार 28 जून की सुबह 9:30 बजे के करीब घटित हुई है। इस घटना की जानकारी ग्राम वासियों को मिलते ही तिरोड़ा पुलिस थाने वह जिला आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई जिसके पश्चात पुलिस प्रशासन वह जिला आपदा प्रबंधन विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शवो को कुवें से निकाला वह शव विच्छेदन के लिए तिरोड़ा के उप जिला चिकित्सालय में भेजा वह आगे की जांच तिरोडा पुलिस द्वारा की जा रही है।