बुलंद गोंदिया। गोंदिया- भंडारा जिला धान उत्पादक जिले के रूप में जाना जाता है जिले की मुख्य फसल धान है जिससे रबी मौसम में किसानों से धान खरीदी का लक्ष्य 49 लाख कुंटल दिया गया है। जबकिखरीदी 65लाख कुंटल का अनुमान है। जिससे किसानों से धान खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने की मांग सांसद सुनील मेंडे द्वारा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर की है। जिस पर मंत्री ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि गोंदिया- भंडारा जिला जिले की मुख्य फसल धान है जिसमें खरीफ और रबी के मौसम में किसानों द्वारा लाखों कुंटल धान का उत्पादन किया जाता है। इस वर्ष रबी मौसम में भंडारा व गोंदिया जिले में 65 लाख कुंटल धान खरीदी होने का अनुमान है।
जबकि महाराष्ट्र को इस वर्ष 49 लाख कुंटल धान खरीदी का लक्ष्य दिया गया है। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस विषय को लेकर सांसद सुनील मेंढे द्वारा केंद्रीय सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली में मुलाकात कर धान खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने की मांग की जिस पर मंत्री द्वारा इस पर सकारात्मक आश्वासन देकर मांग को पूरी करने का निर्देश दिया है।
साथ ही इस अवसर पर धान उपार्जन केंद्र के संदर्भ में विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई अब तक केंद्र संचालकों को31.25 पैसे प्रति क्विंटल कमीशन दिया जा रहा था जिसे घटाकर 20.40 पैसे कर दिया गया है। जिससे केंद्र संचालकों में भी नाराजगी निर्माण हो रही है।
मंत्री पीयूष गोयल द्वारा यह मामला संसद में के संज्ञान में भी लाया गया है वर्तमान में धान खरीदी 1 फ़ीसदी कटौती पर विचार किया जा रहा था अभी यह कटौती आधा फ़ीसदी प्रतिशत कम की गई है। , गोंदिया भंडारा जिले में धान के नुकसान का प्रतिशत एकसे अधिक है क्योंकि उत्पादन अधिक है जिसके चलते कम से कम 1% घट को रखा जाए ऐसे विभिन्न विषयों को संसद द्वारा मंत्री के समक्ष रखा गया है इन सभी विषयों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन इस अवसर पर मंत्री महोदय ने सांसद सुनील मेंडे को दिया।