बुलंद गोंदिया।( संवाददाता तिरोड़ा)- तिरोड़ा के शहीद मिश्रा स्कूल के समीप शुक्रवार 26 मई की सुबह 11:00 बजे के दौरान रेत से भरे टिप्पर की चपेट में आने से एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षिका अपनी दुपहिया वाहन प्लेजर एम एच 35 आर 6118 से जा रही थी। इसी दौरान महिला का संतुलन बिगड़ जाने से वह रेत से भरे टिप्पर क्रमांक एम एच 35 ए जे 1033 के पिछले पहिए के नीचे आ गई। इस दुर्घटना में ग्राम सरांडी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत योगिनी प्रभूराज कुंभलकर उम्र 52 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी प्राप्त होती तिरोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को शासकीय उप जिला चिकित्सालय तिरोरा में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।
2 thoughts on “रेत के टिप्पर के नीचे आने से शिक्षिका की मौत तिरोड़ा के शहीद मिश्रा स्कूल के समीप हुआ हादसा”
Comments closed