पुरषोत्तम विट्ठल राव कदम पंचतत्व में विलीन परिजनों ने किया नेत्रदान

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के सिविल लाइन निवासी कदम परिवार के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम विट्ठलराव कदम उम्र 71 वर्ष का बीमारी के चलते 31 जनवरी मंगलवार की सुबह बाहेकर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया।
उनके इस असामयिक निधन कि दुख की घड़ी में भी परिजनों द्वारा साहस का परिचय देते हुए मृतक पुरुषोत्तम जी के नेत्रदान का निर्णय पुत्र विवेक, योगेश, बड़े भाई प्रकाश ,छोटे भाई राजा, दीपक कदम व अरुण जाधव, संतोष जाधव ने पहल कर तथा भतीजे अजय और प्रतीक ने भी इस नेक कार्य में शामिल होकर नेत्रदान करवाया।
नेत्रदान डॉक्टर श्रुति गायधने,रीता अरोरा के मार्गदर्शन में व नेत्र मित्र नरेश लालवानी, आदेश शर्मा के सहयोग से हुआ।
इसके पश्चात शाम 5 बजे मोक्षधाम में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर पंचतत्व में विलीन किया गया उनके इस असामयिक निधन पर मित्र परिवार द्वारा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दि। तथा वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

Share Post: