बुलंद गोंदिया। शहर पुलिस थाना व ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत मंगलवार 31 जनवरी को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक 60 वर्षीय महिला को ट्रक ने कुचल दिया वह दूसरी घटना ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत मासूम को टिप्पर ने रौंद दिया जिससे दोनों की ही घटनास्थल पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले बाजपेई चौक आशीर्वाद धर्मकांटे के समीप दोपहर 12:00 से 1:00 के दौरान घटित हुआ जिसमें गौतम नगर निवासी जिवनकला शिवचरण रंगारी उम्र 60 वर्ष को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलएस 2129 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से चलाते हुए कुचल दिया जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
उपरोक्त मामले में शहर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 279, 304(अ) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राऊत द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
वही दूसरा मामला ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडीपार (खुर्द) मैं शाम 4:00 बजे के दौरान घटित हुई है जिसमें जिसमें कामठा मार्ग के निर्माण कार्य की सामग्री लेकर जा रहे टिपर क्रमांक एम एच 35 के 5080 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से चलाते हुए अपने घर के समीप खेल रही 6 वर्षीय मासूम नक्ष (तनुज) छनिलाल गौतम को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उपरोक्त मामले में ग्रामीण पुलिस थाने में गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी द्वारा की जा रही है।