श्री बाबा रामदेव के जम्मा जागरण में झूम उठे भक्तजन, गायक मुन्ना व्यास ने मधुर वाणी में बाबा की जीवन गाथा व भजनों दी प्रस्तुति, श्री रामदेव बाबा मंदिर सेवा समिति सब्जी मंडी द्वारा आयोजित

बुलंद गोंदिया। माघ महोत्सव के पावन अवसर पर गोंदिया शहर के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर सब्जी मंडी में 29 जनवरी रविवार को बाबा रामदेव का भव्य जम्मा जागरण आयोजित किया गया था

जिसमें कोलकाता निवासी प्रसिद्ध जम्मा गायक मुन्ना व्यास द्वारा अपनी सुमधुर वाणी में बाबा की जीवन गाथा व भजनों की प्रस्तुति दी जिसे सुन उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे वह बाबा के गुणगान करने लगे। सुमधुर प्रस्तुति के चलते शुरू से लेकर आखिरी तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित थी।


उपरोक्त जम्मा जागरण का आयोजन श्री रामदेव बाबा मंदिर सेवा समिति सब्जी मंडी द्वारा आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर आयोजित महाप्रसाद का लाभ सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा लिया गया।
बाबा की बाबा रामदेव की सजीव पेंटिंग
बाबा रामदेव की के जम्मा के दौरान मंच पर बाबा रामदेव की सजीव छाया चित्र पेंटिंग गोरेगांव निवासी कुमारी आयुषी जैन द्वारा बनाया गया था।


जिसे मंच पर विराजित कर बाबा की प्रतिमा के सामने ज्योत प्रज्वलित की गई तथा जम्मा के दौरान प्रज्वलित ज्योत का सभी श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन लाभ लिया। जम्मा के समापन पर श्री रामदेव बाबा दरबार पाल चौक के बापजी महेशजी बंग द्वारा बाबा की भावपूर्ण आरती की गई तथा आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

Share Post: