विद्युत करंट लगने से मजदूर जख्मी, लोकेश यादव ने तत्काल चिकित्सालय पहुंचा कर बचाई जान

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के कृष्णपुरा वार्ड गार्डन के समीप एक इमारत में स्लैब में पानी डालने के दौरान मेन लाइन से एक मजदूर को विद्युत करंट लग गया। जिसमें वह जख्मी होने के साथ मूर्छित हो गया उपरोक्त घटना11 जनवरी बुधवार की शाम 4:00 से 4:30 के दौरान घटित हुई थी।
जिसकी जानकारी पूर्व पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव को मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम जख्मी मजदूर को प्राथमिक उपचार देने की प्रक्रिया जिसमें उसके हृदय को पंपिंग कर मुंह से स्वास देकर कुछ राहत प्रदान की।
जिस के चलते मूर्छित मजदूर के मुंह से आवाज निकलने लगी जिसके पश्चात उसे तत्काल अपने सहयोगियों के साथ दुपहिया वाहन पर बैठाकर जिला शासकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।
समय पर उपचार मिलने के कारण वह नौजवान मजदूर जीवित है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव द्वारा निरंतर इस प्रकार की जनसेवा करने के चलते उनकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Share Post: