संस्था के सभासदों के हितों में लिए गए क्रांतिकारी निर्णय – कमलेश बिसेन, गोंदिया जिला परिषद व पंचायत समिति कर्मचारी सहकारी पतसंस्था की आमसभा में

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला परिषद व पंचायत समिति कर्मचारी सहकारी पतसंस्था की आमसभा 8 जनवरी को आयोजित की गई थी। जिसमें संस्था के सभासदों के हितों में कल्याणकारी प्रस्ताव को प्राथमिकता से मंजूरी देकर किए गए वादों को पूरा किया गया – कमलेश बिसेन।
गौरतलब है कि गोंदिया जिला परिषद व पंचायत समिति कर्मचारी कर्मचारी सहकारी पतसंस्था गत अनेक वर्षों से एक ही हाथों में होने के चलते प्राइवेट लिमिटेड हो गई थी। जिसके चलते सदस्यों केलिए कल्याणकारी निर्णय नहीं लिया जा रहा था। गत कुछ दिनों पूर्व संपन्न हुए चुनाव में सदस्यों से वादा किया गया था कि हम सदस्यों के हित में कल्याणकारी निर्णय लेंगे जिसे आमसभा की विशेष बैठक में पूरा किया गया। जिसमें ब्याज दर को 11% से घटाकर 8 75% किया गया इसके साथ ही अन्य निर्णय लिए गए जिसमें आवर्ती जमा में 1 वर्ष के लिए 6% 3 वर्षों के लिए 6:30 प्रतिशत व 5 वर्षों के लिए 7% ब्याज दर निश्चित की गई साथ ही संस्थापक इस डिजिटल युग में मेन पावर की कमी होने के बावजूद अनावश्यक संस्था शुरू कर पद निर्माण कर किया गया था किंतु अब संस्था में नए आकृति बंद को मंजूरी देकर आमसभा की मंजूरी के बिना पद ना भरने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर बंद की गई कुटुंब आर्थिक संरक्षण योजना को शुरू किया गया जिसके लिए संस्था के अन्य खर्चों को कम किया गया। सदस्यों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु 5 से 20लाख रुपए तक के की मर्यादित कर्ज सीमा में 1% ब्याज दर की कमी। गंभीर बीमारी से ग्रस्त सदस्य के लिए समिति की सिफारिश के अनुसार आरोग्य संजीवनी योजना में बचत का दुगना अथवा500000 तक के कर्ज देने।
सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु होने पर कल्याण निधि से देने वाली सहायता निधि में बढ़ोतरी करने, 10 वीं और 12वीं उत्तीर्ण होने वाले सदस्यों के बच्चों को दी जाने वाली सत्कार राशि दुगनी करने, सभासदों की पुत्री के विवाह में कन्यादान योजना के अंतर्गत भेटवस्तू की राशि बढ़ाने आदि कल्याणकारी विषयों को मंजूरी दी गई तथा आयोजित सभा में सभी विषयों पर चर्चा के पश्चात प्रावीण्य प्राप्त सदस्यों के बालको का सत्कार, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सत्कार किया गया तथा कलापथक के माध्यम से मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
आयोजित सभा में संचालक मंडल के.मनोज माधो गोंडाने अध्यक्ष,आनंदकुमार रामाजी चर्जे उपाध्यक्ष,कमलेश वजीर बिसेन सचिव,.हंसराज प्रेमदास धपाडे संचालक ,रितेशकुमार किशन शहारे अजयकुमार विश्वनाथ रामटेके,विरेंद्र नत्थुजी कुंभरे ,दिलीप लक्ष्मण शेंडे, ओमेश्वर गिरधारी बिसेन,कुवरलाल मोहनराव रहांगडाले, चंद्रशेखर शिवराम चौधरी,रेखा रत्नाकरराव पारधी,प्रेमलता राजेश बागडे, संगिता गोर्वधन बिसेन,दिपीका मोहन यादव सचिन वसंतराव कुथे, सुनिल खिरसिंग राठोड, नामदेव मुकेश मेश्राम,रविकुमार ञ्यबंक पटले, चंद्रकांत सहसराम धपाडे व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share Post: