बुलंद गोंदिया। श्री महावीर मारवाड़ी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित सभी स्कूलों एवं कनिष्ठ महाविद्यालय का संयुक्त वार्षिक उत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते संस्था अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि छात्र जीवन में वार्षिक उत्सव का विशेष महत्व होता है। वार्षिक उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास समन्वय व प्रतिस्पर्धा की भावना के निर्माण के साथ-साथ छात्रों की प्रगति में सहयोग व उनके अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर उनके बालको के प्रति आहवाल देना होता है।
वार्षिक उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन व समूह में कार्य कर अपने दायित्व के निर्वाह की भावना बहुमुखी होकर विकसित होने का पूर्ण अवसर मिलता है।
श्री मारवाड़ी स्कूल से मुझे विशेष लगाव है क्योंकि मेरी प्राथमिक शिक्षा इसी शाला में हुई यही वजह है कि संस्था के प्रत्येक कार्यक्रम में आकर मुझे विशेष अनुभूति प्राप्त होती है। संस्था के पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत व शिक्षक बंधुओं के लगन के फल स्वरुप आज श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसाइटी एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुकी है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। साथ ही गोपालदास अग्रवाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया तथा संस्था अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के हस्ते मशाल प्रज्वलित की गई पंकज शर्मा ने स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम अभिव्यक्ति 2023 की प्रस्तावना रखी। सचिव प्रकाश कोठारी ने संस्था की उपलब्धियां बताते हुए अभिव्यक्ति 2023 के उद्देश्य से अतिथि को अवगत करवाया साथ ही सभी विभागों के बच्चों द्वारा मार्च परेड कराई गई शांति और सद्भावना के प्रतीक के रूप में मशाल प्रज्वलित कर रंग बिरंगे गुब्बारे संस्था के पदाधिकारी एवं अतिथियों द्वारा आसमान में छोड़े गए।
विद्यार्थियों द्वारा गीत, नृत्य, नाटक की प्रस्तुति की गई इस अवसर पर मंच पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, कैलाशचंद्र रूंगटा सुनील केलंका, किशनलाल खंडेलवाल, महेश अग्रवाल, आशीष वर्मा ,डॉक्टर घोरपड़े, डॉक्टर बहेकार, डॉक्टर विकास जैन, डॉक्टर किशन जयपुरिया,डॉक्टर कुशल अग्रवाल, डॉ अभिषेक भालोटिया आदि उपस्थित थे।
साथ ही आयोजित कार्यक्रम में सुरेश अग्रवाल, हेमेंद्र पोद्दार, राम अग्रवाल, श्रीनिवास मूंदड़ा , अजय श्यामका, किरण मूंदड़ा, पवन अग्रवाल, प्रकाश कोठारी, वेद प्रकाश गोयल ,गणेश इसरका, अजय अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल ,राजकुमार तिवारी, जगदीश अग्रवाल वह सभी पदाधिकारी तथा मुख्य अध्यापिका अनीता त्रिवेदी, मुख्य अध्यापक पंकज शर्मा, अभिषेक अग्रवाल ,कविता येडे, विजयलक्ष्मी गर्ग तथा जूनियर कॉलेज प्रभारी अजय श्यामका हाई स्कूल प्रभारी वासनिक, देशपांडे, बावने,टोंगे सोनल रामअवतार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे।
वार्षिक उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों में बढ़ता है आत्मा विश्वास समन्वय व प्रतिस्पर्धा की भावना- पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
