IAS चिन्मय गोतमारे गोंदिया के नए जिलाधिकारी नियुक्त, डॉ.नयना गुंडे का नाशिक तबादला

बुलंद गोंदिया। नागपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे 2009 बेच के आईएएस अधिकारी चिन्मय गोतमारे की नियुक्ति गोंदिया जिलाधिकारी के पद पर की गई है। वर्तमान जिलाधिकारी डॉ.नयना गुंडे का तबादला नासिक के आदिवासी आयुक्त के पद पर की गई है।

वर्तमान जिलाधिकारी डॉ.नयना गुंडे की सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तबादला नासिक के आदिवासी आयुक्त के पद पर किये जाने पर गोंदिया के नए जिलाधिकारी का पद जल्द स्वीकार करने के आदेश चिन्मय गोतमारे को मिले है।

गोंदिया के नए नियुक्त जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। तथा उनकी शिक्षा नागपुर विद्यापीठ से हुई है वह मेघालय राज्य में भी सेवा प्रदान की साथ ही यशोदा पुणे में भी काम किया है तथा वर्तमान में नागपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

डॉ.फुके से निवास स्थान पर की भेंट
गोंदिया के नये जिलाधिकारी पद पर नियुक्ति होने पर आज चिनमय गोतमारे ने गोंदिया-भंडारा जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके के नागपुर स्थित आवास पर जाकर उनसे भेंट की। भेंट के दौरान फुके ने चिन्मय गोतमारे को गोंदिया के जिलाधिकारी बनने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस भेंट में परिणय फुके ने गोंदिया जिले के विविध विषयों पर ध्यानकेन्द्रित कर सकारात्मक चर्चा की।

Share Post: