नाट्यगृह का अधूरा निर्माण कार्य 3 माह में करें पूर्ण , पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के अनुरोध पर सुधारित प्रशासकीय मान्यता देकर मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए आदेश

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के रेलटोली परिसर में निर्माणाधीन नाट्यगृह निधि की कमी के चलते अधूरा था जिसे पूर्ण करने के लिए पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से अनुरोध किया था। जिसके चलते मंत्री द्वारा इस मामले में सभा आयोजित कर अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 23.53 करोड रुपए की सुधारित प्रशासकीय मान्यता को मंजूरी देने का आदेश विभाग के प्रधान सचिव को दिए तथा 3 माह में निर्माण कार्य पूर्ण कर नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आयोजित सभा में इस संदर्भ में सांस्कृतिक कार्य विभाग के उप सचिव विलास थोरात ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के अनुरोध पर गोंदिया नगर परिषद के माध्यम से आधुनिक नाट्य ग्रह के निर्माण कार्य को वर्ष 2012 में मंजूरी दी थी किंतुसुधारित प्रशासकीय मान्यता के अभाव में वर्ष 2019 से योजना का कार्य ठप हो गया था।
जिसका निर्माण का लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका है किंतु निधि की कमी होने के चलते उपरोक्त कार्य पूर्ण नहीं हो पाया तथा फिलहाल नागरिकों के उपयोग में नहीं आ रहा है।
नाट्य ग्रह का निर्माण पूर्ण करने और लगने वाली निधि की तत्काल व्यवस्था करने की मांग पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने की थी जिसके फल स्वरूप राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा तत्काल सुधारित प्रशासकीय मान्यता को मंजूरी देने के निर्देश मंत्रालय के अधिकारियों को दिए तथा मंजूरी प्राप्त होते ही अधूरे नाट्यगृह का निर्माण कार्य 3 माह के अंदर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
आयोजित सभा में योजना के इंजीनियर प्रभु, नगर परिषद गोंदिया के मुख्य अधिकारी करण चौहान व सांस्कृतिक कार्य विभाग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share Post: