गटर योजना निर्माण कार्य बड़ी लापरवाही पोकलेंड मशीन धसी गड्ढे में कार्य में लगे कामगार बचे बाल बाल बाहेकर नर्सिंग होम से मामा चौक के बीच हादसा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर की शुरू भूमिगत गटर योजना अपने शुरुआती कार्य के दौरान से ही समस्या व विवाद का कारण बनी हुई है।
इसके चलते शहर के नागरिक काफी परेशान हो चुके हैं किंतु अब निर्माण कार्य में लगी कंपनी के लापरवाही का मामला सामने आया है।
शनिवार 10 दिसंबर की शाम 5:00 बजे के दौरान बाहेकर नर्सिंग होम से मामा चौक के बीच गटर लाइन के निर्माण कार्य के दौरान गड्ढे खुदई का कार्य कर रही पोकलैंड मशीन ही गटर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में समा गई वह पलट गई जिसमें जिससे कार्य में लगे कामगार बाल बाल बचे वह किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, किंतु इस प्रकार का मामला घटित होने से कार्य में लगे मजदूरों की ही जान पर संकट निर्माण हो गया था।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व गटर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों में शहर के नागरिक गिरकर जख्मी हो रहे हैं वह आए दिन वाहन गटर लाइन के गड्ढे में समा रहे हैं।
इस मामले में जागरूक नागरिकों द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद संबंधित एजेंसी महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारी व गटर निर्माण का कार्य कर रही लक्ष्मी सिविल कंस्ट्रक्शन कोल्हापुर के अधिकारी व कर्मचारी इस और निरंतर लापरवाही बरत रहे हैं। तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी शिकायत किए जाने के बावजूद कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है जिससे उपरोक्त कार्यप्रणाली पर विभिन्न सवालिया निशान लग रहे हैं।

Share Post: