स्पर्धा परीक्षा के लिए निशुल्क मार्गदर्शन शिविर 2 दिसंबर को स्वर्गीय बाबूराव मेंडे स्मृति प्रतिष्ठान के तहत होगा आयोजित

बुलंद गोंदिया। गोंदिया व भंडारा जिले के प्रतिभावान विद्यार्थी जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तथा अन्य विद्यार्थी जो प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने उनके लिए सांसद सुनील मेंडे की विशेष पहल कर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। उपरोक्त आयोजन स्वर्गीय बाबूराव मेंडे स्मृति प्रतिष्ठान भंडारा व यूनिक एकेडमी पुणे के संयुक्त तत्वधान किया रहा है । जिक यूपीएससी, एमपीएससी तथा अन्य स्पर्धा परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। आयोजित मार्गदर्शन शिविर में गोंदिया जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस निखिल पिंगले व प्रसिद्ध मार्गदर्शक प्राध्यापक ऋषिकेश बड़वे सर स्वयं मार्गदर्शन करेंगे। उपरोक्त आयोजन गोंदिया शहर के साईं मंगलम लाँन गोविंदपुर मार्ग पर शुक्रवार 2 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया है।

उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजक सांसद सुनील मेंडे है।

इस स्वर्ण अवसर का जिले के प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहकर अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान गजेंद्र फुंडे द्वारा किया गया है।

Share Post: