बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला परिषद के जलसंधारण ग्रामीण पानी पुरवठा विभाग के दो अभियंताओं को बुधवार 23 नवंबर की शाम 5:00 के दौरान 15000 की रिश्वत लेते हुए गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा धर दबोचा गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जतपेले वह वाघमारे नामक अभियंता का नाम सामने आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा विभाग की कार्रवाई होने पर कुछ ही समय में जानकारी प्रेस को उपलब्ध कराई जाती थी किंतु गत कुछ दिनों से एंटी करप्शन की कार्यवाही होने पर समय पर जानकारी मीडिया को उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
जिला परिषद गोंदिया जलसंधारण विभाग के दो अभियंता 15000 की रिश्वत लेते एसीबी के जाल में

One thought on “जिला परिषद गोंदिया जलसंधारण विभाग के दो अभियंता 15000 की रिश्वत लेते एसीबी के जाल में”
Comments closed