आपसी मतभेदों को दूर कर ग्रा.पं.चुनावों में जीत को करें सुनिश्चित – पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

बुलंद गोंदिया। नगर पंचायत क्षेत्र व ग्राम पंचायत में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ कमेटी का गठन जरूरी है. संगठन तभी मजबूत होगा जब आप गांव में पार्टी या समान विचारधारा वाले लोगों के बीच के मतभेदों को भुलाकर उनके बीच के मतभेदों को खत्म कर देंगे। पक्ष के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल ने क्षेत्र में अनेक छोटे-बड़े व सोच से अधिक ऐसे कार्य किये है जो असंकल्पनिय है। हमें ऐसे नेता के नेतृत्व को और अधिक क्षमतावान बनाने व उनके विश्वास को दृढ़ करने की जरूरत है। सभी पक्ष कार्यकर्ताओ को एकसाथ एक छत के नीचे आकर कार्य करने की जरूरत है ताकि आगामी चुनाव में नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का परचम लहराए, इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा।
गोरेगाँव में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष परशुरामकर,रविकातं शाहिना हकीम, राजलक्ष्मी तुरकर,केवल बघेले की उपस्थिति में राकांपा पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव, पार्टी संगठन सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नागरिकों से विस्तार से चर्चा व समीक्षा की गई ।
उन्होंने आगे कहा, आने वाले समय में ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ें ताकि हर क्षेत्र में हमारी जीत हो। आपस में समन्वय बनाकर चुनाव की समुचित योजना बनाएं। पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुटता से काम करें तो आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच व सदस्यों का चुनाव जीतना मुश्किल नहीं है।

सभा में राजेन्द्र जैन,परशुरामकर, रविकातं शाहिना हकीम, राजलक्ष्मी तुरकर, केवल बघेले, कल्पना बहेकार, कृष्णकुमार बिसेन, उषा रामटेके, सुरेंद्र रहांगडाले, श्रीप्रकाश रहांगडाले, महेंद्र चौधरी, ललिता पुंडे, सोमेश राहागडाले, आनंदराव बडोले, कमलेश बारेवार, विनोद राहागङाले, नितेश येल्ले, बबलू वंजारी, टेकेश रहांगडाले, श्रद्धा राहंगडाले, सुषमा अगडे, रामुजी हरिनखेडे, ओम कटरे, गणेश बघेले, सोमेश्वर बघेले, दीपक बोपचे, भुपेश गौतम, प्रशांत बघेले, भुमेश्वर कटरे, झामाजी चौरीवर, रविकांत लांजेवार, आशिक वैध, दिलेश्वर बिसेन, डॉ उमराव रहांगडाले,कन्हैयालाल कोल्हे,चंद्रकांत ठाकूर,खेमलालबघेले,भास्कर मानापुरे,महेश कटरे,तिर्थराज मेश्राम,डॉ के.टी.कटरे,कृष्णा वंजारी, हेमराज रहांगडाले, नरेंद्र गजभिये, भास्कर काठेवार, दशरथ बिसेन, श्यामभाऊ बोपचे, नीरज तुरकर, सुरज वैद्य, देबीलाल भोयर, रुपचंद औसारे, शिवशंकर ठाकरे, प्रतीक पारधी, कमल बालने, शंकर पटले, हेमा सेउतकर, लालचंद चव्हाण, कविराज साखरे, संजय कोचे, सोमेश्वर बघेले, उमेश बोपचे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: