बुलंद गोंदिया। रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले गोंदिया शहर से लगे ग्राम कुड़वा के आंबेडकर चौक में कुड़वा निवासी मजदूर की बैटरी चोरी के शक में दो आरोपियों द्वारा पीट-पीटकर जघन्य हत्या कर दी। मृतक भूमेद्र लीलाधर मेश्राम उम्र 32 वर्ष गोंदिया जिला पुलिस बल में कार्यरत पुलिस सिपाही का छोटा भाई है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुडवा निवासी मृतक भूमेद्र लीलाधर मेश्राम उम्र 32 वर्ष यह करीब 20 दिनों से कुडवा निवासी आरोपी मनीष मिताराम बघेले के पास केबल कनेक्शन मजदूरी का कार्य कर रहा था ।इसी दौरान 18 अक्टूबर को 5:00 बजे के दौरान आरोपी मनीष बघेले द्वारा मृतक को आंबेडकर चौक कुडवा में बैटरी चोरी के शक में जबरदस्त पिटाई कर समीप की बियर शॉपी मैं लेकर गया तथा उसे अपनी बोलेरो गाड़ी क्रमांक एम एच 35 पी 4098 में अपने एक साथी के साथ जबरदस्ती ले जाकर फिर से पिटाई की ।
इस संदर्भ में मृतक के भाई फरियादी नरेंद्र लीलाधर मेश्राम जो रावणवाडी पुलिस थाने में कार्यरत है। उसे उसके एक मित्र चांदनी टोला निवासी द्वारा मोबाइल पर फोन कर इस घटना की जानकारी दी उसके पश्चात उसने अपना फोन बंद कर दिया। फोन आने के कुछ ही देर पश्चात फरियादी ने अपनी पत्नी संगीता मेश्राम को फोन कर छोटे भाई के संदर्भ में पूछताछ की लेकिन वह घर पर नहीं आया। इसके बाद शाम 6:15 पर फरियादी की पत्नी ने फोन कर कर जानकारी दी कि उसका भाई कि शासकीय चिकित्सालय केटीएस में मौत हो गई है। जानकारी प्राप्त होते ही रावणवाड़ी से शासकीय चिकित्सालय में पहुंचा जहां उसके भाई के शव को शवग्रह में लेकर जाया जा रहा था। जहां उसके शव को देखने पर उसके शरीर पर चोट के निशान तथा दाएं हाथ की कोहनी पैर पर जख्म दिखाई दिया ।इस संदर्भ में पूछताछ किए जाने पर केटीएस की पुलिस चौकी पर कार्यरत पुलिस कर्मी द्वारा जानकारी दी गई कि दो व्यक्तियों द्वारा उसके भाई को यहां लेकर आये थे। जहां चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित किया तथा इस घटना के पूर्व आरोपियों द्वारा बैटरी चोरी के शक में सिटी पुलिस थाने लेकर गए थे जहां मारपीट के दौरान स्थिति गंभीर होने पर उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय में लाकर दाखिल कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उपरोक्त प्रकरण में फरियादी की शिकायत पर आरोपी मनीष मीताराम बघेले कुडवा व उसके सहयोगी भाविन पारधी कुड़वा निवासी के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302, 364, 34 के तहत मामला दर्ज कर रामनगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुरसुगे द्वारा जांच की जा रही है।
बैटरी चोरी के शक में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, आंबेडकर चौक कुड़वा की घटना, मृतक पुलिस सिपाही का भाई

One thought on “बैटरी चोरी के शक में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, आंबेडकर चौक कुड़वा की घटना, मृतक पुलिस सिपाही का भाई”
Comments closed