41 वी सब जूनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन स्पर्धा विधायक विनोद अग्रवाल चषक का शुभारंभ राज्य की 51 टीमें हुई शामिल

बुलंद गोंदिया। 41वी सब जूनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ क्रीडा संकुल गोंदिया में रोहित अग्रवाल के हस्ते संपन्न हुआ। उपरोक्त स्पर्धा में गोंदिया जिले में पहली बार राज्य की 51 टीमें शामिल हुई है।
कार्यक्रम पूर्व नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल की अध्यक्षता में पीके पटेल अध्यक्ष महाराष्ट्र बाल बैडमिंटन एसोसिएशन, अतुल इंगले सचिव महाराष्ट्र बाल बैडमिंटन एसोसिएशन की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में डीएस गोसावी, राजा भंडारकर, खंगार सर, डॉक्टर विवेक गुल्हाने, मनीष इंगोले, योगेश कोठेके, प्रकाश सातपुते चंद्रपुर, ओंकार लीचढ़े अध्यक्ष गोंदिया, रिंकू पापढ़कर गडचिरोली, स्वागत दत्ता रायगढ़, शरद वांनके मुंबई ,पाटिल सर नंदुरबार, मेघराज शिंदे जलगांव, राहुल बारसागडे अकोला, सागर गुल्हाने वाशिम, अजय इंगले, नीरज कटाकवार, ज्योति उमरे बालाघाट प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपरोक्त स्पर्धा में सब जूनियर टीम में राज्य में लड़के और लड़कियों की कुल 51 टीम शामिल हुई है। उद्घाटन के अवसर पर रोहित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन गोंदिया में होने से यहां के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा उनमें उत्साह वर्धन होंगा तथा आगे चलकर स्पर्धा को और बड़े स्वरूप में किया जाएगा।
अध्यक्षीय संबोधन में कशिश जायसवाल ने कहा कि गोंदिया शहर में आयोजित होने वाली बाल बैडमिंटन स्पर्धा में इतनी टीम में शामिल होना यह बताता है कि यह कितना लोकप्रिय खेल है। तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी जाती है।
कार्यक्रम का संचालन रूपाली ऊके वह माधुरी परमार ने किया तथा आभार अनिल सहारे ने माना ।

Share Post: