शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् देवीकथा का हजारों श्रद्धालु लाभ ले रहे प्रतिदिन जयअंबिका सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजन

बुलंद गोंदिया। शारदीय नवरात्र का पावन पर्व गोंदिया में भव्य , धूमधाम वह भक्ति भाव से आयोजन किया जाता है।
इसी के अंतर्गत जयअंबिका सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति दशहरा मैदान के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्री शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन दशहरा मैदान गोंदिया में किया गया है। जिसका लाभ हजारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन लिया जा रहा है ।
श्री शतचंडी महायज्ञ के प्रमुख पुजारी के रूप में वृंदावन से पधारे पंडित मनीष जी शुक्ला द्वारा कराया जा रहा है उसके साथ ही श्रीमद् देवी भागवत कथा अनंतश्री स्वामी अखंडानंद सरस्वती जी महाराज के कृपापात्र स्वामी श्री श्रवणानंद सरस्वती जी के मुखारविंद से कहीं जा रही है।


उपरोक्त सभी आयोजनों को भव्य रुप से आयोजित करने के लिए समिति के अध्यक्ष दिलीप गोपलानी के साथ-साथ समिति के पदाधिकारी व शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।
श्रीमद् देवी भागवत कथा का संपूर्ण विदर्भ में पहली बार आयोजन
श्रीमद् भागवत कथा का होता ही है, किंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार जय अंबिका सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा संपूर्ण विदर्भ में पहली बार श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसका लाभ गोंदिया शहर व जिले के साथ-साथ आसपास के जिले के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा कथा पंडाल में पहुंचकर प्रतिदिन दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक श्रवण कर लिया जा रहा है।


भव्य कलश यात्रा
नवरात्र के प्रथम दिन श्री शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् देवी भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन आयोजित की गई थी जिसमें सैकड़ों महिलाओं द्वारा इसमें शामिल होकर माता के कलश हो को धारण किया था।

Share Post: