बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में 20 और 21 सितंबर को मूसलाधार बारिश का कहर टूट पड़ा था जिससे नदी व तालाब लबालब भर चुके हैं। जिसके चलते 22 सितंबर को सुबह 11:45 बजे के दौरान छोटा गोंदिया परिसर के तालाब में परिसर निवासी 3 वर्षीय मासूम कुंजू मुन्ना पटले कि तालाब में डूबकर मौत हो गई। तथा 20 सितंबर की रात न्यू लक्ष्मी नगर परिसर के तालाब में बहे युवक की तलाश के लिए जिला आपदा प्रबंधन द्वारा 2 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है किंतु अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि इस वर्ष बारिश अपना समय समय पर रौद्र रूप दिखा रही है जिसके चलते अतिवृष्टि होने के साथ ही तबाही मच रही है। चारों और जलमग्न हो गया है तथा सभी नदी, तालाब उफान पर आ गए।
इसके चलते गोंदिया शहर के छोटा गोंदिया परिसर का तालाब भी पूरी तरह लबालब भर चुका है गुरुवार 22 सितंबर की सुबह परिसर निवासी मुन्ना पटले का 3 वर्षीय मासूम बालक खेलते हुए अचानक छोटा गोंदिया परिसर के तालाब के समीप चला गया जहां फिसलने से तालाब में डूब गया जिसकी जानकारी तत्काल गोंदिया अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर तालाब से मासूम को निकाला निकालकर एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उसे जांच कर मृत घोषित किया गया।
2 दिनों से युवक की तलाश के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
20 सितंबर की रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते पूरे मार्ग व नाले उफान पर आ गए थे इसी के चलते रात 3:30 बजे के करीब न्यू लक्ष्मी नगर निवासी युवक दुपहिया सहित नाले में बह गया। जिसकी जानकारी मिलते ही 21 सितंबर की सुबह से जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन देर शाम तक चलाया गया तथा रात में ऑपरेशन को स्थगित कर 22 सितंबर की सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया जिसमें युवक की दुपहिया तो मिली किंतु देर शाम तक वह युवक रंजीतसिंह गिल का पता नहीं लग पाया था।
जिसके चलते 23 सितंबर को फिर से जिला आपदा प्रबंधन द्वारा युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
इन सभी घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल पाटिल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिले के नागरिकों से अपील की है कि नदी, नालो तथा तालाबों से नागरिक अपने बच्चों को दूर रखें तथा यदि मार्गों पर तेज बहाव हो तो मार्ग पार करने का प्रयास ना करें।