युवा जागृति का 24 वा निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी जांच शिविर 25 सितंबर को जर्मनी के डॉक्टर थॉमस करेंगे कटे होंठ का निशुल्क ऑपरेशन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले की भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों से अलंकृत संस्था युवा जागृति द्वारा अब तक भारत में सर्वाधिक 1050 से अधिक कटे, फटे होठ का सफल निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन करवा चुकी है। जिसका 24 वा जांच शिविर रविवार 25 सितंबर 2022 को गुरु नानक स्कूल में आयोजित किया गया है जिसमें पाडर चिकित्सालय के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राजीव चौधरी जांच कर शल्यक्रिया की तारीख देंगे।
जिसके पश्चात जर्मनी के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर थॉमस कटे होंठ का निशुल्क ऑपरेशन करेंगे।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले की सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था युवा जागृति द्वारा गत अनेक वर्षों से कटे, फटे, होंठ, तालू वाले व्यक्तियों एवं बच्चों के जीवन में रोशनी लाने का कार्य कर रही है। जिसमें अब तक 23 शिविरो का आयोजन कर भारत में सर्वाधिक 1050 से अधिक कटे होठ तालु का सफल ऑपरेशन करवा चुकी है।
इसी अभियान के अंतर्गत युवा जागृति द्वारा 24 वा निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर गोंदिया की गुरुनानक स्कूल में रविवार 25 सितंबर 2022 को सुबह 11:00 से 3:00 तक आयोजित किया गया है।
उपरोक्त शिविर में मध्य प्रदेश के पाडर चिकित्सालय के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राजीव चौधरी जांच करेंगे तथा चयन किए गए मरीजों को ऑपरेशन की तारीख दी जाएंगी साथ ही यदि किसी का पहले होठ का ऑपरेशन हो चुका है तो उसका तालु का ऑपरेशन किया जाएगा।
उपरोक्त ऑपरेशन निशुल्क कटे फटे होंठ तालू वाले व्यक्तियों एवं बच्चों के जीवन में रोशनी लाने वाले जर्मनी के मशहूर प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर थॉमस क्राइस्ट वह उनकी 8 सदस्यों की टीम द्वारा की जाएंगी जो भारत आ रही है।
उपरोक्त शिविर के लिए युवा जागृति के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल , प्रोफ़ेसर महबूब हीरानी, जितेंद्र परमार, प्रकाश तिड़के, जितेंद्र खरे घरडे ,विष्णु शर्मा, नवीन अग्रवाल प्रयासरत है।
उपरोक्त शिविर में मरीज की निशुल्क जांच ,दवाई, ऑपरेशन किया जाएगा तथा मरीज के एक रिश्तेदार के साथ आने जाने का रेल का टिकट भी उपलब्ध करवाया जाएगा ऐसी जानकारी संस्था के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल द्वारा दी गई है।

Share Post: