ट्रक की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत गुरुनानक गेट से एचडीएफसी बैंक मार्ग पर हुआ हादसा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के प्रभात टॉकीज के पास गुरुनानक गेट से एचडीएफसी बैंक मार्ग पर ट्रक के चक्के में आकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई उपरोक्त घटना सोमवार 19 सितंबर को सुबह 11:00 बजे के दौरान घटित हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 से 30 वर्षीय अज्ञात युवक गुरुनानक गेट से एचडीएफसी मार्ग पर ट्रक के पिछले चक्के में आ गया इस दुर्घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस घटना में ट्रक चालक को गोंदिया पुलिस द्वारा अपनी हिरासत में लेकर शव का पंचनामा कर शासकीय जिला चिकित्सालय में शव विच्छेदन गृह में रखा गया है।
समाचार लिखे जाने व देर शाम तक अज्ञात मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी, इस मामले में गोंदिया शहर पुलिस द्वारा जिले के सभी संबंधित थाना व सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की फोटो को भेज कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही थी।
हादसा या आत्महत्या
दुर्घटना के पश्चात शहर पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के पश्चात यह सामने आया कि मृतक डेढ़ से 2 घंटा तक मोदी पेट्रोल पंप के समीप खड़ा था तथा परिसर में ही टहल रहा था। तथा इसी दौरान व ट्रक के पिछले चक्के में आ गया मार्ग पर युवक का रक्तरंजित शव दिखाई दिया इस मामले में संभावना जताई जा रही है कि युवक दुर्घटना का शिकार हुआ है या उसने आत्महत्या की है इस पहलू पर भी पुलिस द्वारा कड़ाई से जांच की जा रही है।
हालांकि उपरोक्त हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था तथा इस मामले में शहर पुलिस द्वारा शहर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गराड़ द्वारा जांच की जा रही है।

Share Post: