ओबीसी प्रवर्ग के नागरिकों को योजनाओं का लाभ देने के लिए जिप सभापति सविता पुराम ने सहकार मंत्री से की पांच करोड़ की मांग

बुलंद गोंदिया। महिला व बाल कल्याण तथा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एससी, एसटी प्रवर्ग के नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिलता है, किंतु ओबीसी प्रवर्ग के नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल नहीं पाता इस हेतु व्यक्तिगत लाभ योजना के लिए गोंदिया जिले को 5 करोड रुपए की निधि देने के संदर्भ में जिला परिषद की महिला व बालकल्याण सभापती सविता पुराम नें सहकार व अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे को निवेदन देकर की है।
जिस पर मंत्री महोदय द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही गोंदिया जिले के लिए 5 करोड रुपए की निधि मंजूर करने का आश्वासन दिया है।

Share Post: