बुलंद गोंदिया। पर्यावरण के लिए घातक सिंगल युज प्लास्टिक पर 1 जुलाई 2022 से संपूर्ण देश में प्रतिबंध लग चुका है, किंतु इसके बावजूद बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग अभी हो रहा है जिसके चलते 13 सितंबर मंगलवार को गोंदिया नगर परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक्शन मोड में आते हुए 11 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त कर 55 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
गौरतलब है कि पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदेह साबित होने वाली प्लास्टिक आज सामान्य जन जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है ,किंतु पर्यावरण को होने वाली हानि को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022से संपूर्ण देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है ।लेकिन उसके बावजूद आज भी दैनिक उपयोग में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक उपयोग में लाई जा रही है जिस पर प्रतिबंध लगाने के लिए शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद द्वारा मंगलवार 13 सितंबर को प्लास्टिक बंदी अभियान चलाते हुए शहर के 11 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में प्लास्टिक जप्त कर 55 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई गोंदिया नगर परिषद के प्रशासक व मुख्याधिकारी करण कुमार चौहान के मार्गदर्शन में सभी विभाग प्रमुख व स्वच्छता व जलापूर्ति अभियंता सुमित खापर्डे के नेतृत्व में की गई।
कार्रवाई में विशाल बनकर टैक्स अधीक्षक, अभिजीत फोफाटे लेखा अधिकारी, मनीषा पारधी कार्यालय अधीक्षक, महेश खरोदे लेखा परीक्षक, विवेक सरपे विद्युत अभियंता, गणेश हथकैय्या स्वास्थ्य निरीक्षक ,मुकेश शेन्द्रे, मनीष बैरीसाल ,प्रफुल्ल पानतवने, प्रतीक मानकर, भूषण शैंदाने, सुमित सेंद्रे,सुरेश खांडेकर,गणेश भेलावे, भावेश चौधरी, रितेश बैरीसाल, मीणा वासनिक,माधुरी खोबरागडे द्वारा की गई।
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें
पर्यावरण के लिए नुकसानदेह साबित होने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। नगर परिषद द्वारा व्यवसायियों व आम नागरिकों से आव्हान किया जाता है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें किंतु यदि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग होता है तो राज्य सरकार के निर्देशानुसार संबंधितो पर नगर परिषद द्वारा कार्यवाही की जाएंगी।
– करण कुमार चौहान प्रशासक व मुख्याधिकारी नगर परिषद गोंदिया।
One thought on “सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर परिषद एक्शन मोड पर 11 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 55 हजार का वसूला जुर्माना”
Comments closed