गणपति बाप्पा चले अपने धाम अगले बरस तू लवकर या के जयघोष के साथ भक्तों ने दी भावभीनी विदाई

बुलंद गोंदिया। प्रतिवर्ष अनुसार 10 दिनों तक गणेश उत्सव पर्व इस वर्ष 31 अगस्त से 9 सितबर तक बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें हजारों सार्वजनिक स्थानों के साथ नागरिकों ने अपने घरों में बाप्पा की मूर्ति की स्थापना कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की तथा अनंत चतुर्दशी दसवे दिन गणपति बप्पा अपने धाम की ओर चले जिन्हें भक्तों द्वारा अगले बरस तू जल्दी आ व गणपति बाप्पा जय घोष के साथ भावभीनी विदाई दी।
इको फ्रेंडली विसर्जन


गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शहर के अनेकों स्थानों पर इको फ्रेंडली विसर्जन कुंड बनाए गए थे जिसमें लायंस क्लब व नगर परिषद गोंदिया द्वारा हिंदी टाउन स्कूल मैदान वह सिंधु फ्रेंड्स क्लब द्वारा सिंधी स्कूल मैदान में कुंड बनाया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में घरों में विराजित प्रतिमाओं का विसर्जन इको फ्रेंडली तरीके से किया गया इस दौरान 10 दिनों तक जमा किए गए निर्माल्य भी अलग जमा किया गया।


जिले व शहर के आसपास के नदी व नालों में मूर्तियों का विसर्जन
गणेश प्रतिमाओं का शहर व जिले के आसपास के नदी व तालाबों में विसर्जन शुक्रवार 9 सितंबर की सुबह से ही शुरू हो गया था।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला पुलिस विभाग द्वारा सभी नदी व तलाव परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के साथ अनेक प्रमुख स्थानों पर गोताखोरों की दल तैनात किए गए तथा मुख्य रूप से महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित बाघ नदी पर जिला आपदा प्रबंधन विभाग के दल को तैनात किया गया।

Share Post: