बुलंद गोंदिया। गोंदिया की शासकीय महिला चिकित्सालय की पुरानी इमारत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, जिससे कभी भी एक बड़ा हादसा घटित हो सकता है। इसी के चलते मंगलवार 6 सितंबर को सुबह 11:30 बजे के दौरान सोनोग्राफी कक्ष के पास के बरामदे के छज्जे का पलस्तर अचानक भरभरा कर गिर पड़ा जिससे अनेक गर्भवती महिला बाल बाल बची वह किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
गौरतलब है कि गोंदिया के शासकीय महिला चिकित्सालय की पुरानी इमारत काफी खस्ताहाल स्थिति में हो चुकी है जिस में बारिश के दौरान इमारत में पानी रिसने के साथ पलास्टर उखड़ने की भी अनेक घटनाएं घटित होती है। इसी के चलते मंगलवार 6 सितंबर को सुबह 11:30 बजे के दौरान जब बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं शासकीय महिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी करवाने के लिए सोनोग्राफी कक्ष की ओर जा रही थी तो इसी दौरान गेट के समीप स्थित छज्जे का पलस्तर भरभरा कर गिर पड़ा हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई किंतु भविष्य में कभी भी एक गंभीर हादसा हो सकता है। जिसके चलते उपरोक्त इमारत का सुधार कार्य करने के साथ-साथ जल्द ही उपरोक्तखस्ताहाल इमारत को गिराकर नई इमारत का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है अन्यथा भविष्य में कभी भी एक गंभीर घटना घटित हो सकती है।
विशेष यह है कि उपरोक्त पुरानी इमारत में बच्चा वार्ड व गर्भवती महिला की सोनोग्राफी एक्सरे कक्ष है तथा बड़ी संख्या में नवजात शिशु व गर्भवती माताओं का यहां आना जाना लगा रहता है।
सार्वजनिक बांधकाम विभाग को किया सूचित
शासकीय महिला चिकित्सालय छज्जे का प्लास्टर गिरने की जानकारी प्राप्त होते ही इस संदर्भ में सार्वजनिक बांधकाम विभाग को सूचित कर जल्द से जल्द सुधार कार्य करने का पत्र दिया है। साथ ही इमारत में अन्य कहीं भी सुधार कार्य की आवश्यकता है तो उस पर भी जल्द ही कार्य किया जाएगा।
– डॉक्टर के.एस घोरपड़े डीन शासकीय मेडिकल कॉलेज गोंदिया।
शासकीय महिला चिकित्सालय की पुरानी इमारत के छज्जे का गिरा पलस्तर गर्भवती महिलाएं बाल-बाल बची जनहानि नहीं
